गरियाबंद जिला सहकारी समिति बना लूट का केंद्र,पंजीयन के नाम पर लोगों से वसूल रहे लाखों की राशि। - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

गरियाबंद जिला सहकारी समिति बना लूट का केंद्र,पंजीयन के नाम पर लोगों से वसूल रहे लाखों की राशि।


.एक ऐसे अधिकारी जिसका प्रमोशन के बाद जल्द होगा डिमोशन,वसूली बाज अधिकारी पर होगा जल्द खुलासा.

परमेश्वर कुमार साहू @गरियाबांद। शासन द्वारा अनेक योजनाएं संचालित कर आम जनता सहित लोगो को विभिन्न माध्यम से रोजगार देने सहित आजीविका के क्षेत्र में अनेक कदम उठाकर समुचित लाभ देने तरह तरह के जतन कर रहे हैं।लेकिन गैर ज़िम्मेदार और लापरवाह अधिकारी जनता का सेवक होने और शासन से मुंह मांगे तौर पर वेतन लेने के बाद भी आम जनता से लाखो रुपए की उगाही करने में लगे हैं।जबकि शासन समय समय पर इनकी वेतन वृद्धि के साथ में इनके ठसन बाजी सहित हर सुविधा मुहैया करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है,बावजूद जिम्मेदार अधिकारी आम जनता को ही लूटने में लगे है ,जिसको देखने वाला उच्च अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि कोई नही है। जिसके चलते लापरवाह अधिकारी खुलेआम अपनी मनमानी पर उतर गए है और आम जनता को पंजीयन के नाम पर लूट कर लाखो राशि कमा रहे है।जिस पर किसी की नजर नहीं है ।

कुछ ऐसा ही मामला गरियाबंद जिले के सहकारी समिति पंजीयक कार्यालय गरियाबंद में देखने को मिला जहा मछुआ समिति पंजीयन के नाम पर जिम्मेदार अधिकारी द्वारा लाखो रुपए की अवैध वसूली कर अपना जेब गर्म करने में लगे हैं।जिसकी सभी  काली करतूत वीडियो फुटेज सहित मीडिया के हाथ लगा है। जिसका जल्द खुलासा होगा और उसके करतूत को समाज के सामने लाया जाएगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads