गरियाबंद सिंचाई विभाग के ईई की बड़ी सक्रियता, विकास और निर्माण कार्यों पर पैनी नजर रख करवा रहे है बेहतरीन कार्य,पुराने पेंडिंग कार्य और नया निर्माण कार्य पर भी नजर,आम जनता के मांगो और समस्याओं पर भी अधिकारी है पूर्ण रूप से सजग
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।जिले के सिंचाई विभाग बीते कुछ वर्ष पहले अपने कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में जरूर रहा है।जिसका मुख्य कारण एक लंबे समय तक जमे रहे ईई पीके आनंद की लापरवाही और भ्रष्ट नीति ने जहा विभाग की छबि धूमिल किया और कुछ एसडीओ की कारनामों ने भी विभाग को दागदार कर दिया था। ऐसे में एक नया ईई का आगमन गरियाबंद जिले के सिंचाई विभाग में हुआ जो अपने विनम्र स्वभाव और विभाग में कार्य को लेकर अपने सक्रियता सहित जनता के समस्याओं को त्वरित निराकरण करने सहित अपने खूबियों के वजह से विभाग की छबि को पुनः पटरी पर लाने व शासन की महत्वपूर्ण विकास और निर्माण कार्य को समय सीमा में करवाने तथा जनता की प्रमुख मांगो को सरकार तक पहुंचाने भरसक कोशिश के लिए प्रतिबद्ध दिखाई दे रहा है।जिसके वजह से वर्तमान में सिंचाई विभाग मीडिया में कुछ महीनो से नकरात्मक खबरों से दूर है।जिसका प्रमुख कारण जिले के सिंचाई विभाग के ईई एस.के.बर्मन है।
जी हां हम बात कर रहे सिंचाई विभाग गरियाबंद के ईई एस.के.बर्मन जी का।जो अपने विनम्र स्वभाव सहित अपने कर्तव्यों को भलीभांति निभाने के वजह से चर्चित है।जो विभाग में कई ओहदे पदो पर भी रह चुके है।जिसके विभागीय कार्य को लेकर अगर बात की जाए तो ईई बर्मन जी हर कार्य को लेकर बारीकी से अध्ययन सहित मॉनिटरिंग करने खुद मैदान में उतर जाते है।तो वही समस्याओं और मांगो पर भी काफी सजग दिखाई जान पड़ते है।अगर ऐसे अधिकारी एक लंबा समय तक जिले में रहे तो जरूर लंबित मांगे और समस्याओं का निराकरण होने की प्रबल संभावना है।अब देखना ये होगा की ईई कितने साल इस जिले में रह पाएंगे और कौन कौन से प्रमुख मांगो को पूरा करने की कोशिश करेंगे।