पाम ऑयल खेती में बड़ा घोटाला,भ्रष्टाचार करने किसानों को बनाया निशाना,गरियाबंद जिले में पाम ऑयल के नाम पर करोड़ों का घोटाला,जल्द होगा बड़ा खुलासा....
Saturday, 4 February 2023
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।शासन द्वारा पाम ऑयल की खेती को बढ़ाने और किसानों को इस रोजगार से जोड़ने बड़ा कदम उठाया गया था।लेकिन उद्यानिकी विभाग के जिम्मेदार और गैरजिम्मेदार अधिकारीयो की लापरवाही और भ्रष्ट नीति से इस योजना ने अल्प समय में ही दम तोड दिया और हितग्राही इस योजना से वंचित होने के साथ साथ अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे है।इस मामले को लेकर सावधान छत्तीसगढ लगातार पड़ताल कर रहा है और जल्द ही ज़िम्मेदारो के करतूतों बेकनाब कर आम जनता और शासन के बीच इसके कारनामे को लेकर आयेगा।क्योंकि ज़िम्मेदारो ने पाम ऑयल की खेती के नाम पर लाख नही करोड़ो का घोटाला किया है।इस मामले पर जल्द बड़ा खुलासा करेंगे।
Previous article
Next article