डकार गए पैसा:बागबाहरा ब्लाक के ग्राम पंचायत कोमा के सरपंच सचिव ने ग्राम विकास की राशि में डांका,पति के नाम से लाखों का किया व्यारा न्यारा
Friday, 26 December 2025
Edit
फ़र्जी बिल के माध्यम से लाखो का आहरण,आखिर कैसे होगा पंचायत का विकास,पढ़े पूरी खबर...
परमेश्वर कुमार साहू@महासमुंद।जिले के बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खुसरुपली में शासन द्वारा ग्राम विकास की राशि में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। जहां जिम्मेदार सचिव डीके गिरी द्वारा नियम और पंचायती राज अधिनियम के विपरीत कार्य करते हुए फर्जी बिल के माध्यम से लाखो रुपए की राशि आहरण कर शासन को चुना लगाने का कृत्य किए है और फर्जी बिल लगाकर शासन की लाखो रूपए की राशि जिम्मेदार सचिव द्वारा डकार कर लिया गया।जिसकी सभी साक्ष्य दस्तावेज मीडिया के हाथ लगा है।जिसकी जल्द शिकायत जिले के कलेक्टर सहित जिला पंचायत सीईओ और जनपद सीईओ से होगा।मामले में बता दे कि सचिव द्वारा ग्राम पंचायत कोमा जहां उसकी पत्नी तत्कालीन सरपंच थी उन्होंने अपने पति सचिव के नाम से सारे नियम के विपरीत भुगतान कर शासन को चुना लगाए है।जिसका जल्द और बड़ा मामला खुलासा किया जाएगा।
Previous article
Next article