कृषि विभाग छुरा उड़ा रहा है सूचना के अधिकार अधिनियम की खुलेआम धज्जी,अपने कारनामों को छुपाने नही दे रहे है जानकारी,समय सीमा बीतने के बाद भी कोई पत्राचार नही,अब अपील नही जानकारी छुपाने के मामले में थाने में होगी शिकायत
Thursday, 18 May 2023
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।जिले के आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक छुरा का कृषि विभाग लापरवाही गढ़ बन गया है। जंहा योजनाओं में जमकर गड़बड़ी की जा रही है।जिसकी जानकारी लेने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगा गया था।लेकिन कईयों महीना बीतने के बाद भी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी द्वारा आरटीआई कार्यकर्ता को न तो किसी भी प्रकार से जानकारी दिया गया और न ही कोई पत्राचार किए है। विभाग के जन सूचना अधिकारी द्वारा अपने और कर्मचारियों के कृत्यों को छुपाने समय सीमा में किसी भी प्रकार से कोई पत्र जानकारी नहीं दिया।क्योंकि विभाग में लापरवाही इस कदर है की जानकारी देने अधिकारी का हाथ पाव फूल रहा है और जानबूझकर अपने कारनामों को छुपाने का प्रयास कर रहे है।जिसको लेकर अब प्रथम अपील नही किया जाएगा।बल्कि भारतीय दण्ड सहिता के तहत जिम्मेदारों का थाने में शिकायत कर जानकारी दिलाने और कार्यवाही की मांग की जाएगी।
Previous article
Next article