फिंगेश्चर ब्लॉक मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम परसदाकला में झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम कर रहा नियम के विपरित क्लीनिक का संचालन
Thursday, 18 May 2023
Edit
कानून का कोई खौफ नहीं,बेधड़क कर रहे है मरीजों का इलाज
संध्या साहू@फिंगेश्वर।जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक अंतर्गत कुकुरमुत्ते की तरह झोलाछाप डॉक्टरों का पनपना कोई आम बात नही है।स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की नाकामी और नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारियों की सह पर इनका अवैध कारोबार खूब फल फूल रहा है।जिसके चलते मरीजों की जान पर आफत सी आ गई है।लेकिन किसी भी जिम्मेदारों जनता के प्रति कोई सरोकार नहीं है।नतीजन झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम अपना अवैध कारोबार चलाकर मरीजों को मौत के मुंह में धकेल रहे है।
फिंगेश्वर ब्लॉक मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम परसदाकला में सड़क किनारे झोलाछाप डॉक्टर एन.के. चंद्राकर द्वारा बकायदा क्लीनिक खोलकर मरीजों का बेधड़क इलाज किया जा रहा है।जबकि इसके पास क्लीनिक संचालन संबंधी किसी प्रकार से विभाग से परमिशन नही है।कभी भी विभागीय कार्यवाही नही होने से इसके हौसले इतने बुलंद है की मीडिया की टीम को उल्टा नसीहत देकर अभद्र व्यवहार करने से बाज नहीं आए।जब झोलाछाप डाक्टर एन.के.चंद्राकर को जब एनओसी के बारे में पूछा गया तो रौबदार बात करते हुए कहने लगे की जो करना है कर लो।बता दे की उक्त झोलाछाप डॉक्टर एक लंबे समय से गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज सारे नियमो को ताक में रखकर कर रहे है और मरीजों से मनमानी राशि फीस के नाम पर वसूल रहे है।जिस पर आज तक कोई ठोस कार्यवाही नही होने से इनका हौसला लगातार बुलंद होते जा रहा है।जिससे इसके अवैध कारोबार लगातार फल फूल रहा है।इस मामले पर स्वास्थ विभाग के अधिकारी से संपर्क करने पर जल्द कार्यवाही की बात किए है
Previous article
Next article