सूचना के अधिकार से बड़ा खुलासा:छुरा उद्यानिकी विभाग में बड़ी गड़बड़ी,योजनाओं का हो गया है बंदरबाट,योजना को विभाग के जिम्मेदार मिलीभगत कर डकार गए
Friday, 19 May 2023
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।उद्यानिकी विभाग भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का बड़ा हब बनते जा रहा है। जहा योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को केवल दस्तावेज में मिला है।लेकिन धरातल पर कुछ भी नही है।छुरा ब्लॉक क्षेत्र में पदस्थ दो ऐसे विभाग के कर्मचारी है जो योजनाओं को बंदरबाट कर कमीशनखोरी कर शासन की अति महत्वकांक्षी योजना को खा गए है।जिसके कई अहम सबूत सूचना के अधिकार से प्राप्त दस्तावेज से प्राप्त हुआ है पड़ताल करने से एक बड़ी गड़बड़ी सामने आया है।जिसमे जिले में बैठे एक बाबू साहब की बाबूगिरी की करतूत भी सामने आ रहा है।मामले को लेकर पड़ताल जारी है।जिसका जल्द बड़ा खुलासा किया जाएगा और जिम्मेदारों के करतूतों को उजागर कर जिलाधीश गरियाबंद से शिकायत कर जांच की मांग की जाएगी।
Previous article
Next article