पंडरीपानी(धरमबांधा) में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का हो रहा भव्य आयोजन,कथावाचिका प्रिया किशोरी के अनमोल वचन सुनने लोगो की लग रही है भारी भीड़ - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

पंडरीपानी(धरमबांधा) में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का हो रहा भव्य आयोजन,कथावाचिका प्रिया किशोरी के अनमोल वचन सुनने लोगो की लग रही है भारी भीड़

 


सावधान छत्तीसगढ न्यूज@उड़ीसा। उड़ीसा के धरमबांधा और पतोरा बांध से 3 किलोमीटर की दूरी पर छत्तीसगढ सीमावर्ती में ग्राम पंडरीपानी में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक होगा।जिसमे प्रसिद्ध कथावाचिका प्रिया किशोरी जी अपने मधुर वाणी से भागवत कथा का वाचन कर रही है।जिसको सुनकर श्रोतागण मुग्ध हो रहे है और इसे सुनने लोगो की रोज भारी भीड़ लग रही है।आपको बता दे की महासमुंद जिले के ग्राम खमहरिया के सबसे चर्चित भगवताचार्य जितेंद्र प्रसाद दुबे जी पुत्री , प्रिया किशोरी एक छोटी सी उम्र में एक ऐसे संगीतमय भागवत कथा का वाचन और जिस तरह से भागवत कथा का सचित्र वर्णन कर श्रोतागण के समक्ष प्रस्तुत कर रही है उससे श्रोतागण पूरी तरह से रम कर झूमने लग गए है।अगर बात की जाए छत्तीसगढ़ में किसी कम उम्र में भागवत जैसे महापुराण को पढ़कर सुनाकर और श्रोतागण को भगवान के भजन में रमने की ,तो अपने आप में अद्भुत और सराहनीय है।इतने कम समय में इस तरह के बड़े आयोजनों को सफलतापूर्वक और भारी भीड़ में भगवान की कथा का वर्णन करना एक बड़ी उपलब्धि के साथ साथ लोगो में लोकप्रियता बनाने में भी सबसे अहम बात है।



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads