वन विभाग की बड़ी कार्यवाही,फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र अंतर्गत कौंदकेरा आरामिल में हुए बड़ी कार्यवाही,प्रतिबंध के बावजूद भी खुलेआम हो रहा था आरामील का संचालन
Thursday, 27 April 2023
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।इस वक्त की एक बड़ी खबर,फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र अंतर्गत कौदकेरा में चल रहे अवैध आरामिल पर वन विभाग की टीम ने मौके में पहुंचकर एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।मीडिया द्वारा उच्च अधिकारी को प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम चल रहे उक्त आरामिल की जानकारी दिए थे।जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी एसडी दीवान ने तत्काल जांच कार्यवाही के निर्देश देते हुए फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के अपने स्टाफ को मौके पर भेज कार्यवाही के निर्देश दिए है।जिस पर मौके पर डिप्टी रेंजर मनीष वर्मा,बिडगार्ड टोमन साहू,माधुरी यादव बिडगार्ड,देवकुमार साहू इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिए है। जन्हा मौके पर प्रतिबंध के बावजूद भी लकड़ी फाड़ते हुए मिला जिसमे नियमानुसार जांच व कार्यवाही चल रही है ।फिलहाल आगे की कार्यवाही जारी है।उक्त आरामिल का संचालन कृष्ण साहू द्वारा किया जा रहा था ,जिस पर आगे और भी बड़ी कार्यवाही हो सकती है।फिलहाल इस कार्यवाही से आरामिल संचालकों में हड़कंप मच गया है।बता दे की नियमानुसार अभी ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित आरामिलो को नए नियमो के मुताबिक बंद करने आदेशित उच्च विभाग द्वारा हुआ था।जिसके चलते नियमो को ताक में रखकर संचालित आरामील पर कार्यवाही हुआ है।
Previous article
Next article