स्वास्थ मंत्री टीएस सिंह देव का छुरा आगमन पर हुआ भव्य स्वागत,मीडिया के सवालों का मजाकिया अंदाज में दिया जवाब,
Saturday, 15 April 2023
Edit
.शराबबंदी पर कहा मैं तो शराब पीता नही,लेकिन लोग कह रहे है शराबबंदी नही हुआ तो कांग्रेस को वोट नही देंगे ,सीएम बनना कौन नहीं चाहता, मौका मिला तो जिम्मेदारी फिर से निभायेगे,पढ़े पूरी खबर...
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।आज छत्तीसगढ के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंह देव गरियाबंद जिले के छुरा पहुंचे।जहा छुरा रेस्टहाउस में पत्रकारों से चर्चा किया और सवालों का मजाकिया अंदाज में बड़े विनम्रतापूर्वक जवाब दिया।जब मीडिया द्वारा सवाल किया गया की 2018 का घोषणा पत्र आपके द्वारा तैयार किया गया था। क्या इस बार 2023 का भी घोषणा पत्र आपके द्वारा तैयार किया जाएगा जिस पर मंत्री जी ने जवाब देते हुए कहा की अब तो समय नही बचा है।आगे सवाल का जवाब देते हुए कहा की संगठन में फेरबदल की चर्चा है। जो मीडिया में आए दिन आते रहता है और आजकल चर्चा तेज हो गया है ।शराबबंदी पर कहा की मैं तो शराब का सेवन नही करता और बाकी लोग मेरे जान पहचान के लोग करते है।वे लोग कह रहे है की बाबा अगर शराबबंदी नही हुआ तो कांग्रेस को आगमी चुनाव में वोट नही देंगे।शराब से घरेलू हिंसा हो रही है, समाज में सामजिक में कुरीतिया बढ़ रही है, लोगो का खर्चा बढ रहा है और महिलाए शराबंदी को लेकर लगातार आंदोलन कर रही है।उक्त बातें छुरा में रेस्टहाउस में पत्रकारो के सवालों के जवाब देते हुए मंत्री जी ने कहा।उसके बाद एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए।जिसमे राजिम विधायक अमितेश शुक्ल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी शामिल थे।
Previous article
Next article