आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक छुरा के ग्राम पंचायत फुलझर में सुशासन तिहार पर जिम्मेदार अधिकारी की मनमानी,कहा तू अपने आपको पत्रकार समझता है क्या ?
Friday, 11 April 2025
Edit
मीडिया की पड़ताल में समय पर ड्यूटी से नदारद मिले प्रभारी अधिकारी, शिक्षा विभाग में जिम्मेदार पद पदस्थ है तेज राम साहू,न आम नागरिक से व्यवहार न समय पर पंहुचते है स्कूल, अकड़ इतनी की बीएमओ से लेकर डीईओ का कुर्सी हिल जायेगा,पढ़े पूरी खबर...
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।सुशासन तिहार 2025 का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है।जिसके लिए सभी ग्राम पंचायत में शिविर के माध्यम से आम जनता की शिकायत सहित मांगो का आवेदन लिया जा रहा है।जिसकी आज आखिरी तारीख है।लेकिन छुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत फुलझर में अपने कर्तव्य के विपरीत कार्य करते हुए सुशासन तिहार के प्रभारी समय पर ड्यूटी से नदारद मिले।जब पंचायत कर्मी के माध्यम से बात किया गया तब पंचायत भवन पहुंचे और जैसे ही मुख्यालय पहुंचे तो अकड़ के साथ आम जनता के साथ दुर्व्यवहार पूर्ण बात करने पर उतारू हो गए।वही मीडिया कर्मी के साथ बत्तमितीजी के साथ बात करते हुए कहा की तू कितना बड़ा पत्रकार है।इतना ही नहीं रुका अपने कुर्सी से उठकर हाथापाई करने पत्रकार जो कुर्सी में बैठे थे उस तरफ आ गया।आपको बता दे की तेज राम साहू माध्यमिक विद्यालय फूलझर में पदस्थ है और इसका अड़ियल रवैया किसी से छुपा नहीं है।न तो कभी समय पर स्कूल पहुंचते है और न ही शिक्षा व्यवस्था में पूर्ण भागीदारी देते है।शिक्षा विभाग जैसे विभाग में रहकर भी अभी तक अपना कर्तव्य नही जान पाए है।जबकि इन लोगो को सबसे विद्यमान की श्रेणी में गिनती की जाती है।जिसको शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना सुशासन तिहार में प्रभारी नियुक्त किया गया था।लेकिन गैर जिम्मेदार शिक्षक अपना ठसन दिखाते हुए उल्टे चोर कोटवार को डांटे की तर्ज पर मुंहजोरी करने में उतारू हो गए।इसके कारनामों को लगातार और उजागर करते रहेंगे।जबकि उक्त योजना के क्रियावयन के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक समय निर्धारित है।इसकी शिकायत जल्द ही किया जायेगा,और इसके अकड़ का पर्दाफाश किया जाएगा।
वर्जन
सुशासन तिहार के लिए प्रभारी अधिकारी एसडीएम द्वारा नियुक्त किया गया है।एसडीएम के साथ प्रतिलिपि हमारे विभाग को भी भेजे जांच के बाद उच्चित कार्यवाही किया जायेगा।
किशन मतावले, बीईओ,छुरा
Previous article
Next article