सावधान:फिंगेश्वर के संजय नगर में झारखंड से आया है शहरयार खान नाम का गंजाडी और फर्जी पत्रकार, गांजा और ब्लैकमेलिंग का है इसका कारोबार,फिंगेश्वर सहित आसपास के लोग है परेशान - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

सावधान:फिंगेश्वर के संजय नगर में झारखंड से आया है शहरयार खान नाम का गंजाडी और फर्जी पत्रकार, गांजा और ब्लैकमेलिंग का है इसका कारोबार,फिंगेश्वर सहित आसपास के लोग है परेशान

लोगो को झांसा देकर और बेवकूफ बनाकर करता है लूटमार,पढ़े पूरी खबर...


परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।
गरियाबंद पुलिस विभाग द्वारा किरायदारों के बारे में सही जांच व पड़ताल करे तो बहुत सारे लापरवाही सामने आ सकती है और कई लोगो पर पुलिसिया कार्यवाही भी हो सकता है।वैसे ही फिंगेश्वर के संजय नगर में लगभग 7-8 सालो से शहरयार खान नाम का एक व्यक्ति जो झारखंड से निवासरत है।जो अपने आपको पत्रकार बताकर पहले तो लोगो से घनिष्ठ संबंध बनाते है फिर बिरयानी खिलाकर और लोगो को अपना कई दुखड़ा बताकर पैसे लूटने का काम करता है।कभी बच्चो के नाम पर तो कभी खाने और भूखा मरने के नाम पर लोगो को ठगी का शिकार बनाते है।जबकि उसका असली कारनामा गांजा बेचने का है।गांजा जैसे भयंकर नशीली पदार्थ को लेकर उसका तार बड़े बड़े गांजा तस्करों से जुड़ा हुआ है।वही जब कोई उसका बात न माने और उसके इशारे पर काम न करे तो उसके निजी जिंदगी में दखल देकर पति पत्नी के रिश्ते को तोड़ने और उसके जिंदगी में दरार डालने से भी बाज नहीं आते है।पत्रकारिता के आड़ में एक लंबे समय से गांजा जैसे धंधा में संलिप्त है।जिसके बारे में बहुतायत लोगो को पता है और स्थानीय फिंगेश्वर के कई लोगो को भी अपना ठगी का शिकार बना चुके है।जिससे कोई अंजान नही है। उक्त गंजाडी और फर्जी पत्रकार पोर्टल बनाकर लोगो को झांसा देकर कई सालो से ब्लैकमेलिंग करने का काम करते आ रहा

जबकि कभी भी आज तक किसी भी प्रकार से खबर देखने को नहीं मिलता।कल इस मामले को लेकर खबर चलाए जाने से बौखलाई उक्त तथाकथित पत्रकार सोशल मीडिया में अनेक तरह के कॉमेंट करते हुए पोर्टल में खबर डाल रहे है।जबकि खुद अन्य महिलाओं के प्रति अपने नजरिए को छुपाकर एक भद्दा और प्रेस के नियम विपरीत शब्दो का इस्तेमाल कर रहे है।जिस पर जल्द ही बडा खुलासा जल्द होगा और इसके कारनामों को समाज के सामने लाया जाएगा।वही फिंगेश्वर के कुछ जिम्मेदार अधिकारियों के मेहरबानी से इसका संजयनगर में राशनकार्ड से लेकर आधार कार्ड भी बन गया है।जो सोच का विषय है।अगर कही पर भी अवैध गतिवधि करते दिखे तो इस नंबर पर व्हटाशप करे और वीडियो बनाकर भेजे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads