महिला समूह द्वारा बनाया जा रहा हर्बल गुलाल,हबर्ल गुलाल से बढ़िया इनकम, बढ़ने लगी है मांग
Monday, 6 March 2023
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद। जिला गरियाबंद के कलेक्टर प्रभात मलिक व जिला के सीईओ रीता यादव के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत महिला स्व सहायता समूह वसुंधरा संकुल संगठन मदनपुर के द्वारा हर्बल गुलाल बनाया जा रहा ।हर्बल गुलाल की बाजार में बहुत डिमांड होने लगी है।कल महिला समूह द्वारा निर्मित इस हर्बल गुलाल 3.30 क्विंटल बनाया जा चुका है।जिससे आय 43100 रूपए हो चुका है।बता दे की आज के इस दौर में केमिकलयुक्त गुलाल ने मार्केट में अपना पैर पसार चुका है।जो लोगो के स्वास्थ पर विपरित प्रभाव डाल रहा है। ऐसे में महिला समूह द्वारा हर्बल गुलाल का निर्माण करना एक बेहतरीन पहल है।वही महिला समूह द्वारा निर्मित हर्बल गुलाल को होली के पर्व पर जिला के कलेक्टर प्रभात मालिक को गुलाल भेंटकर शुभकामनाए दिया जिस जिलाधीश द्वारा महिला समूह के कार्यों की खूब सराहना किया गया और उनके के द्वारा महिला समूह को प्रोत्साहित भी किया गया।
Previous article
Next article