छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल मड़ेली में चल रहा था जिसमें ग्रामीणों ने अपने प्रतिभा दिखाते हुए उत्साह के साथ भाग लिया,,। - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल मड़ेली में चल रहा था जिसमें ग्रामीणों ने अपने प्रतिभा दिखाते हुए उत्साह के साथ भाग लिया,,।

 

 


Saawdhan chhattisgarh news गरियाबंद  छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत गिल्ली डंडा, पिट्टूल, फुगड़ी,गेड़ी दौड़ और भंवरा जैसे खेलों को शामिल किया गया है.

 इसमें गिल्ली डंडा, पिट्टूल, फुगड़ी,गेड़ी दौड़ और भंवरा की  प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. ग्रामीण से लेकर राज्य तक कुल छह स्तरों पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. राजीव युवा मितान क्लब स्तर के आयोजन हुआ इसमें टीम और एकल श्रेणी में 14 तरह के पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को तीन वर्गों में बांटा गया है. पहला वर्ग 0से 18 साल तक की आयु के लोगों के लिए ,  18-40 साल तक आयु के लोगों के लिए और तीसरा वर्ग 40 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए है. इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों वर्ग में भाग ले सकते हैं. । जिसमें निर्णायक की भूमिका अदा कर रहे थे शिक्षक श्रीचमनराम साहू,  हेमुराम साहु प्रधान पाठक,  कल्याण सिंह यदु प्रधान पाठक ,अरुण कुमार साहू, राजीव युवा क्लब के अध्यक्ष भोगेश्वर ठाकुर, ग्रामीन अध्यक्ष श्री ईश्वर निर्मलकर, गिरधारी लाल सेन  माधव निर्मलकर,  गोवर्धन ठाकुर, सरपंच श्रीमती लक्ष्मी गजेंद्र ठाकुर, उप सरपंच श्रीमान भीखम सिंह ठाकुर, पंच श्री रामचरण ठाकुर, श्रीमती यशोदाबाई ठाकुर ,श्रीमती रुखमणी बाई , श्रीमती गौरी बाई, एवं जागेश्वर ध्रुव, रोशन यदु, केशव,  गुलशन मोगरे, गजेंद्र ध्रुव, भीखम ध्रुव, वेशमती, कंचन,  अनीता , कलेश्वरी ,नंदिनी, लोचन, सुप्रीत, एस कुमार रूद्र ठाकुर एवं राजीव युवा मितान क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे,।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads