भाजपा नेतृत्व का फैसला शिरोधार्य:हेमन्त निर्मलकर
Saturday, 26 August 2023
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।भाजयुमो उपाध्यक्ष पांडुका ने राजिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा द्वारा युवा नेतृत्वकर्ता रोहित साहू को प्रत्याशी बनाये जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि भाजापा के शीर्ष नेतृत्व ने जो फैसला किया है,उसे क्षेत्र के प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार्यकर्ता को शिरोधार्य करना चाहिए। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने हर तरह के सर्वे और मापदण्ड में खरा पाए जाने के बाद उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है ।भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का एक लक्ष्य है,राजिम विधानसभा में कमल खिलाना है और यह केवल तभी संभव है जब हम सब एकजुट होकर पूरी ईमानदारी से इन्हें स्वीकर कर उनके पक्ष में काम करे। युवा नेता निर्मलकर है कि मैं अपील करना चाहता हूं कि भाजपा ने किसान पुत्र पर भरोसा जताया है और हमे भी भाजपा के भरोसे को कायम रखते हुए विजयी बनाना होगा। मुझे पूरा यकीन है कि राजिम विधानसभा का अपेक्षित विकास होगा ।।
Previous article
Next article