Big Breaking : मुख्यमंत्री बघेल का बड़ा फैसला….. अंशकालीन स्कूल सफ़ाई कर्मचारी का बढ़ा मासिक मानदेय …. हड़ताल खत्म
संध्या सेन sawdhan chhattisgarh रायपुर@।बीते 20 अगस्त को उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफ़ाई कर्मचारी कल्याण संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी।
बता दे मासिक मानदेय में 300 रुपये प्रतिमाह बढ़ोतरी पर सहमति के बाद अंशकालीन स्कूल सफ़ाई कर्मचारी कल्याण संघ ने अपना अनिश्चितकालीन कामबंद हड़ताल को आज वापस ले लिया है, और काम पर लौट गए हैं। सहमति व सूचना पत्र संघ की ओर से आज सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपा गया है।
विशेष अनुदान के तहत 300 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी की
मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता से विचार करते हुए राज्य के स्कूलों में कार्यरत अंशकालीन स्कूल सफ़ाई कर्मियों के मासिक मानदेय में विशेष अनुदान के तहत 300 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी की स्वीकृति प्रदान की थी।