कोरबा: शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर पत्नी को मारा कुल्हाड़ी
Sawdhan chhattisgarh news @कोरबा जिले में एक पत्नी ने अपनी बीवी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया उसने महिला को इसीलिए हमारा क्योंकि उसने शराब के लिए पैसे नहीं दिए थे। कहा था कि अपने पहले से इतनी पी रखी है और कितना पियोगे मेरे पास पैसे नहीं है यह सुनने के बाद युवक गुस्सा हो गया और उसने हमला हमला कर दिया घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हुई है मामला शयंग थाना क्षेत्र का है।
खिसलारीपारा निवासी प्रफुल्ल यादव (38) अपनी पत्नी लगनमती(35) और 16 साल के बेटे रामकुमार के साथ रहता है वह घर का खर्चा चलाने के लिए रोजी मजदूरी करता है ,रोज की तरह वहां से रविवार को भी शराब पीकर घर पहुंचता था शाम के वक्त तीनों ने मिलकर खाना खाया इसके बाद रात को ही उसका बेटा कही सोने चला गया था
बताया गया की रात के वक्त ही प्रफुल्ल ने अपनी पत्नी से कहा कि मुझे पैसे चाहिए शराब पीने के लिए मगर लगनमति मना करने लगी कहने लगी तुमने तो पहले से शराब पी रखी है और कितनी पियोगे मेरे पास पैसे भी नहीं है बस यही बात सुनकर प्रफुल्ल गुस्से में आ गया और गाली गलौज करने लगा बाद में कुल्हाड़ी उठाकर उसने लगनमति पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया ।
घटना के वक्त महिला जोर जोर से चिल्ला रही थी इतने में चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाला लगनमति का भाई मौके पर पहुंच गया वहीं आरोपी पति फरार हो गया था जबकि महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार जारी है इसके अलावा पुलिस को भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई थी जिसके बाद से पुलिस ने इस केस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची मगर आरोपी गांव में नहीं मिला था इस बीच गांव के ही किसी शख्स ने बताया कि उसे जंगल की तरफ भागते हुए देखा गया है इसके बाद पुलिस की टीम ने जंगल में दबिश दी है और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है मामले की जांच जारी है