बड़ी खबर:गरियाबंद जिला में नक्सली मुठभेड़,एक ढेर - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

बड़ी खबर:गरियाबंद जिला में नक्सली मुठभेड़,एक ढेर

 


परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।जिला गरियाबंद के थाना जुगाड़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करलाझर एवं नागेश के समीप पहाडी क्षेत्र में इंदागांव एरिया कमेटी के 12-15 सशस्त्र माओवादियों की स्थानीय सूचना प्राप्त हुई है। जिस पर जिला गरियाबंद से कोबरा, ई-30 एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी द्वारा दिनांक 01.05.2023 से 02.05.2023 तक एरिया डोमिनेशन की विशेष कार्ययोजना तैयार कर पार्टी रवाना हुई थी कि थाना जुगाड़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करलाझर में दिनांक 02.05.2023 के लगभग सुबह 09ः20 बजे नक्सल-पुलिस मुठभेड़ पश्चात् एक हरा वर्दी पुरूष 303 हथियार के साथ उदंती एलओएस डिप्टी कमाण्डर नाम- नंदलाल  माओवादी की शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads