आबकारी विभाग के वसुलीबाज अधिकारी,अवैध शराब बिक्री और चखना सेंटर को बंद कराने की जहमत नहीं,महीना में वसूल रहे है लाखो की राशि - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

आबकारी विभाग के वसुलीबाज अधिकारी,अवैध शराब बिक्री और चखना सेंटर को बंद कराने की जहमत नहीं,महीना में वसूल रहे है लाखो की राशि

 खुलेआम जगह-जगह बिक रही है महुआ और देशी शराब और चल रहा है चखना सेंटर का कारनामा,आखिर ये कैसे अधिकारी,जिसे...


परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।
एक तरफ आबकारी विभाग अवैध शराब बिक्री और चखना सेंटर को बंद कराने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए है।वही दूसरी ओर अवैध शराब बिक्री और चखना सेंटर के नाम पर हर महीने वसूली कर लाखो कमा रहा है।गरियाबंद जिले भर के सभी शराब भट्ठी के सामने खुलेआम चखना सेंटर संचालित हो रहा है और ढाबा से लेकर हर जगह दारू पिलाने का काम चल रहा है।लेकिन आबकारी विभाग अपने कर्तव्यो के विपरित कार्य करते हुए गैरजिम्मेदाराना कार्य कर हर महीने चखना सेंटर और ढाबा से अवैध राशि वसूली करने में लगे है। हर महीने विभाग को लाखो से अधिक की बेनामी कमाई इन सेंटरों से मिल रहा है।तो वही गांव-गांव बिक रहे महुआ और देशी शराब को बंद कराने मे  जहमत नहीं दिखा रहा है।अवैध शराब की बिक्री भी विभाग के संरक्षण में अब होने लगा है।बताना चाहेंगे की गांव-गांव बिकने वाले महुआ शराब केमिकल और जहरीली युक्त है।जिसका सेवन युवा,स्कूली बच्चे सहित बुजुर्ग,नौजवान और महिला भी कर रही है।जिसके चलते लोग शराब के आदि हो रहे है और घरों में कलह और अशांति के साथ परिवार बिखर रहा है।लेकिन लापरवाह अधिकारी मॉनिटरिंग के नाम पर केवल सड़क नापकर ,सिर्फ शासन का डीजल पेट्रोल बर्बाद करने में लगे है।क्योंकि इन्हे वेतन और सारी सुख सुविधा समय पर तो मिल ही रहा है साथ ही कमीशन की लाखो की राशि भी मिल जा रहा है।इन्हे अपने कर्तव्यों और सरकार के कार्यों सहित जनता के प्रति कोई सरोकार नहीं है।नतीजन लापरवाही पे लापरवाही बरत कर अपना जेब गर्म करने में लगे है।


वर्जन

मामले की जानकारी आपके द्वारा मिला है। संज्ञान में लेते है।

प्रभाकर शर्मा डीईओ आबकारी विभाग

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads