महासमुन्द : सुरक्षा निधि के नाम पर बिजली विभाग कर रही है लूट : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू। - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

महासमुन्द : सुरक्षा निधि के नाम पर बिजली विभाग कर रही है लूट : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू।

 

किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने ई वर्मा को सौंपा ज्ञापन

 


Sawdhan chhatisgarh news@महासमुन्द। सुरक्षा निधि के नाम पर आम जनता से भारी भरकम शुल्क लिए जाने के विरोध में किसान नेता अशवन्त तुषार साहू के नेतृत्व में शुक्रवार को ई वर्मा को ज्ञापन सौंपा और सुरक्षा निधि पर लूट को बंद कराने की मांग की है।

इस दौरान किसान नेता ने कहा कि कांग्रेस का बिजली बिल हाॅफ़ का वादा छत्तीसगढ़ की जनता के साथ धोखा था। बिजली बिल के नाम राहत देने के बजाय कांग्रेस सरकार आम जनता को सुरक्षा निधि के नाम पर लूटने का काम कर रही है। आम जनता के जेब में डाका डालने का काम कर रही है, जिसका ख़ामियाज़ा आगामी चुनाव में कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ,पुर्व विधानसभा प्रत्याशी ब्रिजमोहन पटेल, जगदीश सिंह ठाकुर, धनंजय साहू, रमेश पटेल, यशवंत सिन्हा,खेमराज, ध्रुव, आनन्द सिन्हा, नारायण पटेल  आदि उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads