अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन"
Saturday, 3 December 2022
Edit
Sawdhan chhatisgarh news@गरियाबंद।अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन जिला मुख्यालय के समीप ग्राम मजरकट्टा मिडिल स्कूल में आयोजित हुआ जिसमें जिले भर से सभी ब्लॉक के दिव्यांग विद्यार्थी इस कार्यक्रम हिस्सा लिए यह कार्यक्रम समाज कल्याण विभाग गरियाबंद , समग्र शिक्षा अभियान और "सर्मथन: सेंटर फॉर डेवलपमेंट सपोर्ट गरियाबंद के सहयोग से आयोजित हुआ। कार्यक्रम का थीम " समावेशी विकास हेतु परिवर्तनकारी समाधान" यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष 3 दिसंबर को दिव्यांगजन को सम्मानपूर्वक जीवन जीने एवं मानवीय गरिमा के साथ सर्वांगीण विकास के साथ सामाजिक ,राजनीतिक, आर्थिक ,अधिकार प्रदान कराने के लिए पूर्ण सहभागिता और समानता के आधार पर 21 वी शताब्दी में विकास लक्ष्यों के मुख्यधारा में दिव्यांग को शामिल करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 31 इवेंट हुए जिसमें 400 से अधिक दिव्यांगजनों ने खेल-कूद , गीत, नृत्य अपनी अलौकिक प्रतिभा का परिचय दिया। छुरा, राजीम फिंगेश्वर, मैनपुर, देवभोग सभी ब्लॉक के दिव्यांग बच्चों जिसमें दृष्टिबाधित , मूकबधित ,श्रवण बधित , मानसिक मंद बच्चों विभिन्न गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, समाज कल्याण विभाग गरियाबंद और "समर्थन: सेंटर फॉर डेवलपमेंट सपोर्ट" की ओर से बच्चों के लिए पुरस्कार विजेता पुरस्कार एवं प्रोत्साहन पुरस्कार रखा गया था । उज्जवल दिव्यांग कल्याण संघ के अध्यक्ष जागेश्वर साहू, सचिव कामता प्रसाद सेन, उपाध्यक्ष अमर सिंह, अंकेक्षक लोकेश साहू , महासचिव श्रीमती सुनीता साहू, महामंत्री बिसहत पटेल , प्रचार सचिव चैतराम निषाद, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग डोनर प्रसाद ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर, जिला मिशन समन्वयक श्याम कुमार चंद्राकर, एपीसी केशव राम साहू , जावेद खान , विल्सन पी थॉमस ,तेजेश शर्मा लखन लाल साहू , शिव कुमार , एनके वर्मा, लोकेश सोनवानी,
मजरकट्टा उप सरपंच सोहन लाल निषाद और "समर्थन संस्था" से खेमराज चंद्राकर ,होरीलाल, नेहा मरकाम, लक्ष्मी ध्रुव, रमेश यादव सभी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
Previous article
Next article