गरियाबंद : चिकित्सक द्वारा प्रीस्क्रीपशन सादे पर्ची में - किसी विशेष मेडिकल के लिए नहीं - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

गरियाबंद : चिकित्सक द्वारा प्रीस्क्रीपशन सादे पर्ची में - किसी विशेष मेडिकल के लिए नहीं



(sawdhan chhtishgadh news) गरियाबंद।डॉक्टर द्वारा बाहर से दवाई लेने लिखी जा रही पर्ची की दवाईयां सिर्फ चिन्हित मेडिकल में ही उपलब्ध संबंधी एक दैनिक समाचार में प्रकाशित खबर के संबंध में सीएमएचओ डॉ एनआर नवरत्न ने अवगत कराया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिंगेश्वर में दंत चिकित्सक द्वारा मरीज की स्थिति को देखते हुए उनके इलाज के लिए उसने डॉ. रेड्डी का टूथपेस्ट प्रीस्क्रीब किया गया, जो किसी भी मेडिकल में आसानी से उपलब्ध हो जाता है। यह प्रीस्क्रीपशन चिकित्सक ने मरीज अटेण्डेंट के डिमांड पर लिखा और चिकित्सक ने किसी विशेष मेडिकल में नहीं भेजा, चिकित्सक द्वारा प्रीस्क्रीपशन सादे पर्ची में दिया गया था, जिसमें किसी भी मेडिकल का नाम नहीं था। वह जिस मेडिकल में गये वहां दवाई नहीं मिली तो उन्होंने कॉल किया, चिकित्सक उन्हें दूसरे जगह से लेने को कहा। चिकित्सक द्वारा किसी भी मरीजों को बाहर की दवाईयाँ मरीज के डिमाण्ड में ही प्रीस्क्रीब की जाती है, जो कि किसी भी मेडिकल में आसानी से उपलब्ध हो जाती है। खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा मरीजों की दवाई पर्ची लिखने के संबंध में अधिनस्थ चिकित्सको को निर्देश दिये गये है। अस्पताल की ओपीडी पर्ची में ही दवाई लिखे जाने एवं जेनेरिक दवा जो अस्पताल में उपलब्ध दवाई ही लिखा जावे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads