छुरा ब्लॉक मुख्यालय में रिटायर्ड जिला स्वास्थ अधिकारी नियम के विरुद्ध कर रहे है क्लिनिक का संचालन,बीएमओ रहते हुए भी करते थे शासकीय क्वार्टर में इलाज
Saturday, 10 May 2025
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।एक तरफ जिले भर में अवैध क्लिनिक,लैब पैथालॉजी का संचालन कुकुरमुत्ते कि तरह पनप रही है तो दूसरी ओर नियम सिखाने वाले जिम्मेदार भी खुद झोलाछाप डॉक्टर की तरह अपना भी क्लिनिक खोलकर बैठ गए है और नर्सिंग होम एक्ट के सारे नियमो की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।जिस पर कार्यवाही करने में जिला प्रशासन को लकवा मार गया है।वैसे तो छुरा ब्लॉक मुख्यालय में कई झोलाछाप डॉक्टर का अवैध क्लिनिक और लैब पैथालॉजी है।जिस पर स्वास्थ विभाग की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता।पर जब बात एक एमबीबी डॉक्टर की हो तो बड़ा सवाल उठना लाजमी है।हम बात कर रहे है पूर्व में बीएमओ के रूप में छुरा ब्लॉक में पदस्थ रहे जीएल टंडन की जो छुरा स्वास्थ विभाग में वर्षों तक पदस्थ थे।उसके बाद भी सरकारी आवास में अपने कर्तव्य के विपरीत कार्य करते हुए इलाज करते थे।बीते कुछ वर्ष पूर्व उसका प्रमोशन हुआ और वो जिला स्वास्थ अधिकारी बनने के बाद रिटायर्ड हो गए फिर ब्लॉक मुख्यालय छुरा में सभी नियम को दरकिनार कर अपना क्लिनिक खोलकर इलाज शुरू कर दिया है।जिस पर विभाग द्वारा किसी प्रकार से कार्यवाही नहीं की जा रही है।जब पद में थे तो स्वास्थ विभाग में सभी नियम बताने वाले पूर्व अधिकारी आज खुद नियम का पालन नहीं कर रहे है और ब्लॉक मुख्यालय छुरा में बाकायदा क्लिनिक खोलकर विराजमान हो गए है।इस मामले को लेकर जिला स्वास्थ अधिकारी और डायरेक्टर इंद्रावती भवन से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।अब इसकी जल्द लिखित शिकायत होगी।
Previous article
Next article