Thursday, 10 July 2025
Edit
ब्रेकिंग न्यूज: घटारानी स्थित फुलझर गोल्डानाला जलाशय में डूबने से एक युवक की मौत,पुलिस प्रशासन को दी गई जानकारी,युवक स्थानीय गांव का
परमेश्वर कुमार साहू @गरियाबंद।इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां छुरा ब्लॉक और फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम फुलझर स्थित गोल्डा नाला जलाशय जो धार्मिक स्थल घटारानी का बांध है उसमें किशन ध्रुव पिता मेंघ ध्रुव की डूबने की बात सामने आ रही है ।जिसकी जानकारी फिंगेश्वर थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक को दी गई है ।मामले पर जल्द आपको जानकारी देंगे।वही युवक किशन ध्रुव उम्र लगभग 21वर्ष जो ग्राम पंचायत फुलझर स्थित गोल्डा नाला जलाशय नहाने गए था ।जिसकी डूबकर मृत होने की मामला सामना आ रहा है।जिसकी जानकारी देने ग्राम प्रमुख फिंगेश्वर थाना गए है।
Previous article
Next article