शासन द्वारा ग्राम विकास के लिए प्रदत विभिन्न मद की राशि को फर्जी बिल से डकार गए सरपंच सचिव,कोरोना काल बना भ्रष्टाचार करने का बेहतरीन जरिया
Thursday, 2 January 2025
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।अमानत में खायनात का मामला सामने आया है।जिसकी सारे सबूत मीडिया के हाथ लगा है।शासन द्वारा ग्राम विकास के लिए दिए गए अनेको मद की राशि को फिंगेश्वर ब्लाक के सचिव द्वारा फर्जी बिल के माध्यम से राशि का बंदरबाट कर जनता ही नही बल्कि शासन को चुना लगाकर पंचायती राज अधिनियम के सारे नियम की खुलेआम धज्जियां उड़ाया है।जिसके सारे करतूत मीडिया के हाथ लगा है।जिसकी शिकायत पंचायत ग्रामीण विकास विभाग से लेकर मंत्री तक को हुआ है।आपको बता दे की उक्त सचिव शुरू से ही भ्रष्टाचार में संलितप्त थे।कोई उचित कार्यवाही न होने से इसके हौसले बुलंद है।मामले पर लगातार खबर कवरेज कर एक एक सबूत को आपके जनता के सामने लाते रहेंगे।और सचिव भैया राम साहू का करतूत सामने आएगा।
Previous article
Next article