भाजपा पार्टी पे लगा मनमानी का आरोप ,अनहोनी घटना छोड़ भागे निर्वाचन घोषणा के अधिकारी और आरोपी - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

भाजपा पार्टी पे लगा मनमानी का आरोप ,अनहोनी घटना छोड़ भागे निर्वाचन घोषणा के अधिकारी और आरोपी

.भाजपा फ़िंगेश्वर में मनमानी-मारपीट स्थिति-विवाद कार्यकर्ताओं निर्वाचक में मारपीट की स्थिति.

.सुशासन की बात करने वाली भाजपा पार्टी के फ़िंगेश्वर में विवाद,मण्डल अध्यक्ष के लिये मार-पीट स्थिति विवाद.




परमेश्वरकुमारसाहू@फ़िंगेश्वर
भाजपा मंडल चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं चुनाव प्रभारी के बीच जमकर बवाल हो गया। चुनाव में बिना किसी पूर्व सूचना में महिला निर्वाचन के ख़िलाफ़ भाजपा कार्यकताओं ने पूर्व मंडल अध्यक्ष चुनाव प्रभारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता के साथ खुले मंच में खूब झुमझटकी मनमानी का आरोप लगाते हुए काम करने से मना किया।

उल्लेखनीय हो गरियाबंद ज़िला में भाजपा मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की जा रही इसी तारतम्य में शुक्रवार को भाजपा मंडल फ़िंगेश्वर के चुनाव प्रभारी रामकुमार साहू अध्यक्ष के नाम की घोषणा करने पहुँचे चुकी। विदित हो कि मुकेश साहू को मण्डल अध्यक्ष का प्रमुख दावेदार क्षेत्र के कार्यकर्ता मान रहे थे परन्तु  जैसे ही रामकुमार साहू ने मण्डल अध्यक्ष के रूप में मंजु लता हरित का नाम का वाचन किया सब स्तंभ होकर भारी विरोध करते हुए आरोप लगाया कि महिला के नाम के आरक्षण की जानकारी क्यों नहीं दी गई ,न ही किसी महिला कार्यकर्ता को तैयार किया गया एक ही इच्छुक महिला को दावेदार बनाकर गुपचुप तरीक़े से पद दिया जा रहा है,वही कार्यकर्ताओं ने बैठक में कहा कि मण्डल में अध्यक्ष चयन के लिए क़रीब 10 सदस्यी टीम बनी है जो सबके सामने सात सदस्यों ने मुकेश साहू को बनाने का पक्ष लिया है वही मात्र 3 से 4 मात्र सदस्यों ने मंजू लता हरित को अध्यक्ष बनाने सहमति दी है फिर भी मण्डल फ़िंगेश्वर में मनमानी की जा रही है,विश्राम गृह फ़िंगेश्वर में आयोजित इस खुली बैठक में तानाशाही और परिवारवाद के आरोप लगाए , जिसका वीडियो भी काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमें धक्का मुक्की देखी जा सकती है। इस काफ़ी गहमागहमी के बीच निर्वाचन अधिकारी ने कार्यकताओं को अस्वस्थ किया कि पुनः समिति के सदस्यों की बैठक कर निर्णय लिया जायेगा तब जाकर मामला शांत हुआ। कार्यकर्ताओं और निर्वाचन में जिम्मेदारो के बीच नोकझोक विरोध प्रदर्शन की वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है विरोधी इसपर व अगले चुनाव को लेकर जमकर चुटकी ले रहे है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads