महासमुंद जिले के जनपद पंचायत बागबाहरा के ग्राम पंचायत पंडरीपानी के सरपंच सचिव ने ग्राम विकास की राशि में डाला बड़ा डांका,नियम विरुद्ध भुगतान कर शासन और आम जनता को लगाया चूना,अब जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर से होगी शिकायत
Friday, 12 July 2024
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@महासमुंद।ग्राम विकास के लिए पंचायतों को शासन द्वारा दिए गए करोड़ो रूपए की राशि में हेरा फेरी और फर्जीवाड़ा कोई आम बात नही है।लेकिन जब पंचायत की राशि में एक कुटरचित गड़बड़ी खुद को लाभ पहुंचाने के लिए हो तो ये तो एक सनसनी खेज खुलासा बन ही जाता है।जी हा हम बात कर रहे है महासमुंद जिले के जनपद पंचायत बागबाहरा के ग्राम पंचायत पंडरीपानी का है। जहा सरपंच,सचिव ने ग्राम विकास के लिए शासन से प्राप्त राशि में लाखो रूपए की हेराफेरी कर शासन को चुना लगाने सहित आम जनता को गुमराह करने का प्रयास कर पंचायती राज अधिनियम सारे कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाकर अपना मनमानी करने में कोई कसर नहीं छोड़े है।जिसकी लिखित शिकायत जनपद सीईओ बागबाहरा सहित जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर महासमुंद को जल्द होगा।जिसका जल्द और बड़ा खुलासा होगा और भ्रष्टाचारियों के करतूतों को बेनकाब करेंगे।
जब इस मामले को लेकर सरपंच और सचिव चुम्मन लाल देवांगन को को फोन के माध्यम से जानकारी लेने और उसका पक्ष जानने फोन किया गया तो फोन रिसीव नहीं किया गया।
Previous article
Next article