ब्रेकिंग न्यूज:राजिम विधानसभा क्षेत्र में उथल पुथल का माहौल,जनता असमंजस में, इतिहास दोहराने की तैयारी में, एक बार फिर संत जनता की सेवा और धार्मिकता को बढ़ाने चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी पर, नामांकन भरने की ओर...... पढ़े पूरी खबर - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

ब्रेकिंग न्यूज:राजिम विधानसभा क्षेत्र में उथल पुथल का माहौल,जनता असमंजस में, इतिहास दोहराने की तैयारी में, एक बार फिर संत जनता की सेवा और धार्मिकता को बढ़ाने चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी पर, नामांकन भरने की ओर...... पढ़े पूरी खबर


रमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।गरियाबंद जिले में पार्टी द्वारा अलग अलग प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जिससे चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। जिले में दो विधान सभा क्षेत्र है बिंद्रानवागढ़ और राजिम।लेकिन राजिम विधान सभा क्षेत्र में चूनावी माहौल और प्रत्याशी को लेकर उथल पुथल का मच गया है। एक तरफ बीजेपी द्वारा रोहित साहू को अपना प्रत्याशी घोषित किया है और कांग्रेस ने अमितेश शुक्ल पर भरोसा कर पुनः टिकिट प्रदान किया है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण  आदिवासी समाज द्वारा संत राम ध्रुव  को अपना प्रत्याशी घोषित किए हैं। जो चुनावी मैदान में उतरने की पूर्ण तैयारी पर है। तो वही राजिम विधान  सभा में चुनावी माहौल में फेरबदल के लिए एक ऐसे प्रत्याशी का नाम सामने आ रहा है जो बीजेपी और कांग्रेस के समीकरण को बिगाड़ सकता है। सुत्रो से लगातार जानकारी मिल रही है कि गरियाबंद जिले के एक प्रसिद्ध संत को लोगो का समर्थन के चलते चुनावी  मैदान में उतारने की तैयारी में है।जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है।जो जल्द ही जनता से राय मशवरा कर नामंकन भर सकते है।वही अगर ऐसे प्रत्यासी मैदान में उतर जायेंगे तो जनता का भरपूर सहयोग तो मिलेगा ही और नया इतिहास भी राजिम विधानसभा क्षेत्र में लिखा जायेगा।हालांकि सावधान छत्तीसगढ न्यूज इस खबर की पूर्ण पुष्टि नहीं करता लेकिन जल्द ही इस मामले पर मुहर लगने वाला है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads