राजिम स्थित यशोदा हॉस्पिटल का बड़ा कारनामा,नर्सिंग होम एक्ट के सारे नियमो को ताक में रखकर कर रहा है हॉस्पिटल का संचालन,होगा जल्द बड़ा खुलासा... - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

राजिम स्थित यशोदा हॉस्पिटल का बड़ा कारनामा,नर्सिंग होम एक्ट के सारे नियमो को ताक में रखकर कर रहा है हॉस्पिटल का संचालन,होगा जल्द बड़ा खुलासा...


परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।
नर्सिंग होम एक्ट का और उच्च न्यायालय के आदेशों को खुलेआम ठेंगा दिखाने का काम गरियाबंद जिले में खूब चल रहा है।जिला स्वास्थ विभाग की मेहरबानी से नियम अवेहलना करने वाले हॉस्पिटल संचालक इन दिनों खूब चांदी काट रहे है।वही जिसको नियम पालन कराने की अहम जिम्मेदारी है वही कमीशन के चक्कर में अपना कर्तव्य भूल बैठे है।या यू कहे की ये जिम्मेदार सरकार से तनख्वाह लेकर नियम विरुद्ध काम करने वालो से कमीशन लेकर अपना गुजारा कर रहे है।

गरियायबंद जिले के प्रयागराज राजिम स्थित राजिम में यशोदा हॉस्पिटल के नाम से हॉस्पिटल का संचालन हो रहा है।जहा नर्सिंग होम एक्ट के नियमो की अनदेखी तो की ही जा रही वही हॉस्पिटल के संचालक खुलेआम सारे नियम,कायदा और कानून मखौल उड़ाने में लगे है।जिसको जिला स्वास्थ विभाग और नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी सहित इस टीम के जिम्मेदार खुला संरक्षण देकर अपना जेब गर्म करने में लगे है।कई ऐसे मामले इस हॉस्पिटल से जुड़े है और कई ऐसे लापरवाही है जिसका जल्द ही पड़ताल के बाद जल्द खुलासा किया जायेगा और इसके करतूतो को आम जनता के समक्ष लाया जाएगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads