एस्ट्रोलॉजी रिसर्च के क्षेत्र में संस्था में पोखराज ने फिर टॉप 10 में बनाई जगह, राज्य सहित जिले का नाम की रोशन,विदेश में लहराएंगे परचम
Saturday, 17 June 2023
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।एस्ट्रोलॉजी रिसर्च के क्षेत्र में गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक के बहेरापाल में रहने वाले युवा पोखराज साहू ने फिर से टॉप 10 में सेलेक्ट होकर अपने देश, राज्य छतीसगढ़ और ग्राम बहेरापाल का नाम रोशन किया है इसके लिए संस्था के साथ विदेशों में जाकर एस्ट्रोलॉजी के रिसर्च में योगदान देंगे और संस्था के साथ दिल्ली और अमेरिका रहकर काम करेंगे जिसके लिए संस्था 5 लाख प्रतिमाह और परिवार हेतु 1 घर दिल्ली में और कार उपहार स्वरूप प्रदान करेगी। यह प्रोजेक्ट 10 वर्षों के लिए होगा।जिसको लेकर क्षेत्रवासियों ने बधाई दी है।
Previous article
Next article