ग्राम के युवक ने सरपंच पर लगाया मूलभूत योजना में भ्रष्टाचार कराने का आरोप,जनपद पंचायत द्वारा जांच टीम दल गठित कर करवाया जांच - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

ग्राम के युवक ने सरपंच पर लगाया मूलभूत योजना में भ्रष्टाचार कराने का आरोप,जनपद पंचायत द्वारा जांच टीम दल गठित कर करवाया जांच

 .ग्राम विकास के लिए शासन द्वारा दिए गए मूलभूत की राशि को ग्राम पंचायत रावड़ के सरपंच सचिव ने भजिया खाकर और फर्जी बिल लगाकर कर दिया दुरुपयोग.


परमेश्वर कुमार साहू@राजिम।
ग्राम पंचायत रावड के युवक सोमन साहू द्वारा सुचना का अधिकार अधिनियम के तहत् ग्राम पंचायत से जानकारी ली। जिसमें युवक ने 23/11/2022 को जन सूचना अधिकारी सचिव ग्राम पंचायत रावड को सूचना का अधिकार के तहत 1 जनवरी 2020 से 23/01/ 2022 तक मूलभूत की राशि की किए गए खर्च कराए गए कार्य एवं बिल वाउचर की सत्यापित छायाप्रति चाही गई थी ।जिसमें आवेदक को 2020 से 2021 तक जानकारी प्रदान किया गया और 2022 की जानकारी प्रदान नहीं किया है l शिकायतकर्ता युवक ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत सरपंच हलदर साहू द्वारा जानबूझकर ग्राम रावड में होटल रहते हुए एवं रावड से 1 किलोमीटर की दूरी क्षेत्र में बकली में रहते हुए ग्राम पंचायत सरपंच हलधर साहू ने अपने निजी स्वार्थ एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने 30 किलोमीटर की दूरी से मां अन्नपूर्णा मिष्ठान भंडार कौंदकरा से 25500/- का सेव बूंदी एवं ग्राम ग्राम रावड से 20 किलोमीटर की दूरी पायल मिष्ठान भंडार फिंगेश्वर जहां सरपंच का निजी संबंध है वहा एक ही दिनांक 31/12/2021 को प्रथम बिल में 8,800/-  द्वितीय बिल में 9,600/- रुपए तृतीय बिल 7,400/- रुपए एवम चर्तुथ बिल में 10,200/- रुपए जो की 36,000/- रुपए का एक ही दिन में कुल 36000रुपए का गोलमाल एवं बंदर बाट किया गया है  तथा दिनांक 20/08/2021 को साहू मिष्ठान भंडार नयापारा तर्री रोड़ से 26000/- रुपए का बिल साथ ही  गांव के उदय मोटर वैंडिंग से 3500/- एवं डायमंड आई.टी. सर्विस सेंटर राजिम भक्ति माता चौंक से 6800 /- एवं 12600/- का साहू समाज का सामाजिक लाभ लेते हुए 19600/- का साथ ही ललित ट्रांसफोर्ट के पास से जेएसबी नहीं होने के बाद भी ललित ट्रांसफोर्ट के द्वारा 17333/- एवं 8500/- कुल दो बार बिल में 25833/- की राशि निकाला गया है l

साथ ही स्वयं के चचेरे भाई लोमस मोटर वाइंडिंग द्वारा 13630/- और 1000/- एवं जगत राम साहू कृषि फार्म का 38500/- वह प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक शिवाजी चौक राजिम से ₹5030/- व पेंटर आर्ट  के द्वारा 4000/- का फर्जी बिल लगाकर ग्राम पंचायत रावड सरपंच हलदर साहू के द्वारा छत्तीसगढ़ के जन कल्याणकारी योजना मूलभूत का दुरुपयोग करते हुए ग्राम पंचायत सरपंच हलधर साहू द्वारा लाखों रुपए का हेर फेर वह बंदरबांट किया गया है जो कि दस्तावेज के आधार पर प्रमाणित होता।साथ ही सूचना के अधिकार के तहत जानकारी में मूलभूत की राशि मे ग्राम पंचायत सरपंच का हस्ताक्षर है लेकिन चाही गई जानकारी के बिल सचिव का सील और हस्ताक्षर नहीं लगा हैं, साथ ही इससे स्पष्ट होता है कि ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा ग्राम में विकास कार्य के लिए स्वीकृत राशि का किस प्रकार से दुरुपयोग होता है यह स्पष्ट देखा गया है। जिसके आधार पर शिकायतकर्ता युवक ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फिंगेश्वर जिला गरियाबंद को जांच कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया था। उच्च अधिकारियों के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए दिनांक 17 मार्च 2023 को जांच टीम भेजकर ग्राम पंचायत सरपंच व शिकायतकर्ता सुमन साहू की उपस्थिति में जांच टीम के द्वारा जांच किया गया ।जिसमें शिकायतकर्ता ने कहा की अगर जांच उपरांत अगर आरोप सिद्ध होता है तो ग्राम पंचायत सरपंच के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होना चाहिए ।जिससे ऐसे भ्रष्ट सरपंच के उपर लगाम लगाया जा सके 

वर्जन

बिना सोचे  समझे कोई भी बयान नहीं दूंगा।मेरे ऊपर लगाया गया आरोप पूर्ण रूप से निराधार और कुछ अपोजिट लोगो का षड्यंत्र है।

हलधर साहू,सरपंच,ग्राम पंचायत रावड


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads