चुनौतियों के बीच बहेरापाल सरस्वती शिशु मंदिर जैसे संस्था ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और मातृसंम्मेलन का किया आयोजन
एक आशा की किरण बन कर आई एस्ट्रोलॉजी रिसर्च सेंटर दिल्ली की एक शाखा राजिम जिसके मुख्या पोखराज साहू जो अंतर्राट्रीय स्तर पर अपने देश और छत्तीसगढ़ राज्य का परचम लहरा कर आ चुके है, उनके प्रतिनिधित्व में अपने निज शिक्षा प्राप्त विद्यालय को नया आयाम देने का किया गया प्रयास।
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।फिंगेश्वर ब्लॉक ग्राम बहेरापाल के इतिहास में प्रथम बार ऐसा कुछ हुआ जिसकी उम्मीद किसी न कि होगी।सरस्वती शिशु मंदिर जैसे संस्था ने ऐसा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और मातृसंम्मेलन का आयोजन किया जिसमें बड़े व्यक्तित्व के धनी लोगो ने अपनी उपस्थिति प्रदान किया,।जहाँ सरस्वती शिशु मंदिर बहेरापाल को किसी तरफ से आर्थिक सहायता प्राप्त नही हो पा रहा था और संचालन हेतु तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था।वहां एक आशा की किरण बन कर आई एस्ट्रोलॉजी रिसर्च सेंटर दिल्ली की एक शाखा राजिम जिसके मुख्या पोखराज साहू जो अंतर्राट्रीय स्तर पर अपने देश और छत्तीसगढ़ राज्य का परचम लहरा कर आ चुके है। उनके प्रतिनिधित्व में अपने निज शिक्षा प्राप्त विद्यालय को नया आयाम देने का प्रयास किया और लोगो मे विचार क्रांति डालने का प्रयास किया ।इनके संस्था के लोगो के द्वारा विद्यालय को 25000 रुपये क्रीड़ा की सामग्री और मेधावी छात्र छात्राओं को शील्ड प्रदान किया गया ।भविष्य में जब जब इस विद्यालय को किसी भी मदद की जरूरत होगी यह संस्था उसकी मदद के करेगी। इस कार्य क्रम के मुख्य अतिथि रही नीतू खिलावन (नगर पंचायत अध्यक्ष मगरलोड) और विशेष अतिथि रोहित साहू (भूतपूर्व सैनिक)
नंद कुमार बनपेला ( छ ग , ओबीसी कांग्रेस प्रदेश सचिव)
रूखमणी साहू,सुभद्रा ध्रुव, भूषण ध्रुव,गजेंद्र साहू,तेजेन्द्र पटेल,धनीराम साहू,मनीष सोन ,महेंद्र देवांगन,किरण देवांगन,अंशिका देवांगन,
इस कार्यक्रम में भुवन यदु की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम सपन्न हुआ ग्राम पंचायत बहेरापाल के तरफ से विशेष सहयोग इस विद्यालय को प्राप्त हुआ।
भूषण ध्रुव जी ने आभार प्रकट करते हुए निस्वार्थ भाव से सेवारत आचार्य हेमलाल साहू का
और पेनेन्द्र साहू (पटवारी ),मोतीलाल साहू साहू( लेखक कवि) ,तुलसी राम साहू, डॉ राजेश साहू , डॉ दयाराम साहू के साथ समस्त ग्राम वासी का धन्यवाद किया।