हाथी के हमले से दो दिन में दो मौत,लोगो दहशत का मौहौल - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

हाथी के हमले से दो दिन में दो मौत,लोगो दहशत का मौहौल


धमतरी जिले के चारभाठा में सो ग्रामीण पर हाथी ने किया ताबड़तोड़ हमला, कई टुकड़ों में बंटा लाश


Sawdhan chhattisgarh news@
धमतरी के सींगपुर वन परिक्षेत्र के चारभाटा में दतैल हाथी के कुचलने से शरीर के दो हिस्से अलग हुए ।घटना सींगपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम चारभाठा का है बताया जा रहा है की सुखराम कमार अपने साथियों के साथ मोहरा गांव से चार भाठा आया हुआ था और सामुदायिक भवन में सोया हुआ था अचानक हाथी ने हमला कर शरीर का कई टुकड़ों में फाड़ दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई।हाथी की हमले से दहशत का माहौल है। मौत की बात के  ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश।वही वन विभाग हाथी के हर मूवमेंट पर नजर रख लोगो को लगातार सचेत कर रहे है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads