महासमुंद में कानफोडू डीजे पर कोई प्रतिबंध नही,विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारियों पर लग रहा ग्रहण,नियम विरुद्ध साउंड और कानफोडू डीजे पर रोक लगाने पुलिस प्रशासन से लेकर कलेक्टर भी हो रहे है नाकाम साबित - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

महासमुंद में कानफोडू डीजे पर कोई प्रतिबंध नही,विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारियों पर लग रहा ग्रहण,नियम विरुद्ध साउंड और कानफोडू डीजे पर रोक लगाने पुलिस प्रशासन से लेकर कलेक्टर भी हो रहे है नाकाम साबित

 


परमेश्वर कुमार साहू@महासमुंद।इन दिनों स्कूली बच्चों से लेकर कालेज के विद्यार्थियों का परीक्षा चल रहा है।जो अपने तैयारियों में तन मन से लगे हुए है।लेकिन डीजे साउंड से लेकर लाउडस्पीकर पर शासन द्वारा प्रतिबंध के बावजूद भी महासमुंद जिला मुख्यालय से लेकर गांव गांव ये गतिविधि खुलेआम चल रहा है।जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रहा है।जिसे रोकने महासमुंद पुलिस प्रशासन से लेकर जिले के कलेक्टर भी रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए है।नतीजन विद्यार्थियों को इसका दुष्परिणाम भोगना पड़ा रहा है और विद्यार्थियों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।आखिर ये कैसी व्यवस्था?जिसको नियम का पालन कराने की जिम्मेदारी वही नियम का पालन नही करा पा रहा है।अब कैसे सुधेरिगी व्यवस्था ये सबसे बड़ा सवाल है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads