सरकारी हॉस्पिटल के डाक्टरों की मनमर्जी, पड़ रहा है तनख्वाह और सुविधा कम:महासमुंद जिले के बागबाहरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ महिला डाक्टर नियम विरुद्ध कर रहे है निजी हॉस्पिटल का संचालन,विभाग बना पनाहगार
.हास्पिटल का नाम भी ऐसा की आप सुनकर दंग रह जाएंगे,क्या बागबाहरा ब्लाक मुख्यालय में दो-दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है,पढ़े पूरी खबर..
परमेश्वर कुमार साहू@महासमुंद।महासमुंद जिले में स्वास्थ विभाग में अवैध कारोबार खूब फल फूल रहा है।विभाग की सह पर नर्सिंग होम एक्ट कानून और उच्च न्यायालय की आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने का खेल जमकर खेला जा रहा है।जिसमे स्वास्थ विभाग में जि़म्मेदार पद में पदस्थ डॉक्टर भी इससे पीछे नहीं है। बागबाहरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ महिला डॉक्टर खुलेआम अपना निजी हॉस्पिटल का संचालन सारे नियमों को ताक में रखकर कर रहे है।ऐसा नही की इस मामले की जानकारी विभाग के आला अधिकारियों को न हो।विभाग की सरपरस्ती पर ही स्वास्थ विभाग में जिम्मेदार पद पर पदस्थ शासकीय महिला डॉक्टर हॉस्पिटल चला रहे है।जिसका विभाग में किसी भी प्रकार से न तो पंजीयन है और न ही इसे कोई आदेश मिला है।फिर भी अपनी पहुंच,पावर और रसूखदारी का ताकत दिखाकर सारे नियम को ताक में रखकर हॉस्पिटल का संचालन कर रहे है।आज तक किसी भी प्रकार से कार्यवाही नही होने से इसके हौसले इतने बुलंद है की ये कानून को अपने जेब में रखकर चलने की बात कहने से भी बाज नहीं आए।
हॉस्पिटल का नाम रख दिया ,सरकारी हॉस्पिटल के नाम,क्या इतने लापरवाह है महिला डॉक्टर?
एक तरफ शासन आम जनता के स्वास्थ के प्रति अनेक प्रकार की योजना बनकर नित नए जतन कर रहे है और लोगो को बेहतरीन स्वास्थ सुविधा निशुल्क देने का प्रयास कर रहे है।लेकिन बागबाहरा स्वास्थ विभाग में पदस्थ महिला डॉक्टर सीमा बिनकर जैन शासन की योजना को पलीता लगाने और अपने कर्तव्यों के विपरीत कार्य करने में लगे है।इन्हे शासन की योजना और आम लोगो के स्वास्थ के प्रति कोई दिलचस्पी नहीं है।जिसके चलते जिमेवदार पद पर भी रहकर खुद के निजी हॉस्पिटल चलाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे है।वही इसके करतूत को सुनकर आप भी हैरान हो जाओगे।क्योंकि समुदियायक स्वास्थ केंद्र में पदस्थ महिला डॉक्टर ने अपने फायदे और लोगो को भ्रमित करने के उद्देश्य से अपने निजी हॉस्पिटल का नाम भी डॉक्टर सीमा बिनकर जैन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रखा है और बकायदा कई बोर्ड भी लगा रखे है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अपने निजी हॉस्पिटल को नाम देकर व बोर्ड लगाकर सारे कानून और नियम को सरेआम ठेंगा दिखाने में लगे है।इसके इस कारनामे को सुनकर आप तो शर्म से पानी पानी हो जाएंगे।लेकिन इन गैरजिम्मेदारो को कोई फर्क नही पड़ता है।नतीजन उक्त महिला डॉक्टर नियम को ताक में रखकर खुलेआम निजी हॉस्पिटल का संचालन कर रहे है।जब इस मामले को लेकर महिला डॉक्टर सीमा बिनकर से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनके पति ने मीडिया के कार्यों में हस्तक्षेप करते हुए उल्टे ही मीडिया को नसीहत देने लगे और अपनी रसूखदारी का रौब दिखाने से भी बाज नहीं आए।जिसे हमने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
वर्जन 1.
इस मामले की जानकारी आपके द्वारा पता चला है।अभी छुट्टी में हु ,फिर भी दिखवाता हु।
श्रवण कुमार टंडन, एसडीएम बागबाहरा
वर्जन 2.
इस तरह के मामले की कोई जानकारी नहीं है।जो आप बता रहे हो वो नियम विरुद्ध है।अगर इस तरह का कोई गतिवधि मिलता है तो कड़ी कार्यवाही किया जाएगा।
छत्रपाल चंद्राकर,जिला नोडल अधिकारी महासमुंद नर्सिंग होम एक्ट