फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम पंचायत परसदाकला के सरपंच पर ग्रामीणों ने दबंगई करने और तानाशाही कर गांव में अशांति फैलाने सहित लगाए अनेक गंभीर आरोप - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम पंचायत परसदाकला के सरपंच पर ग्रामीणों ने दबंगई करने और तानाशाही कर गांव में अशांति फैलाने सहित लगाए अनेक गंभीर आरोप

 .सरपंच पर अवैध कब्जा करने को लेकर तहसीलदार से किया है ग्रामीणों ने शिकायत ,पीड़ित ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा हमे ऐसी सरपंच नही चाहिए जो.....             


परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।
तहसील मुख्यालय फिंगेश्वर से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत परसदाकला में जमीन विवाद और अतिक्रमण ने गांव में अशांति का माहौल पैदा कर दिया है।जिससे ग्रामीण खासे नाराज है और सरपंच पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग करते हुए तहसीलार फिंगेश्वर को शिकायत भी किए है।जिसकी जांच पटवारी द्वारा किया जा रहा है।ग्रामीणों ने महिला सरपंच कांति बाई निषाद को दबंगई और तानाशाही करने सहित ग्रामीणों द्वारा छोटे छोटे किए गए कब्जो को अपना पावर दिखाकर हटवाने और खुद सरपंच को खुद गांव में अनेकों बेजा कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही और निष्पक्ष जांच करने की मांग कर रहे है।


क्या है पूरा मामला और ग्रामीण क्यों है नाराज

ग्राम पंचायत परसदाकला के लगभग 40 ग्रामीणों ने तहसीलदार फिंगेश्वर को अपने लिखित शिकायत में सरपंच कांति बाई निषाद पर अनेकों आरोप लगाते हुए लिखा है की ग्राम पंचायत परसदाकला के सरपंच द्वारा ग्राम में विभिन्न शासकीय भूमि खसरा नंबर 799 जो हायर सेकेण्डरी स्कूल समीप जो लगभग रकबा 0.22 हेक्टेयर को बाड़ी और मकान बनाकर कब्जा किया है।जिसे वर्ष 2012 में तहसीलदार द्वारा हटाने निर्देश दिए थे।जिसके बाद सरपंच के ससुर द्वारा खुद अतिक्रमण को हटाने की बात कहे थे।लेकिन अभी तक नही हटाया गया है।वही शासकीय भूमि खसरा नंबर 614 रकबा 0.66 हेक्टेयर पर शिशु मंदिर संचालित स्कूल संचालित था।उसे भी कब्जा किया गया है।ग्राम पंचायत का आरक्षित जमीन जिसे स्कूल के लिए देना था,उसे भी सरपंच खुद अपना निजी उपयोग कर रहे है ,स्कूल को नही दिया गया है।जिसे 10 वर्ष हो गया है जिसके एवज में स्कूल को कोई राशि नही दिए है।अपने कृषि भूमि के पास स्थित नाला को पाटकर खेत बना लिया और सरपंच अपने घर के पास लगे सार्वजनिक हैंडपंप में बोर लगाकर निजी उपयोग करने सहित अनेक प्रकार के आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा की ग्राम के मुखिया इस तरह से खुद अवैध कब्जा करेगा तो ग्राम का विकास कैसे होगा और अन्य ग्रामवासियों के द्वारा छोटे छोटे भूमि पर कब्जा कर मकान निर्माण किया गया है।जिसे हटाने के लिए दबाव बनाया जाता है।जिससे ग्राम का माहौल खराब हो रहा है।जिसको लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार को लिखित शिकायत कर निष्पक्ष जांच की मांग किए है।


गौरतलब है की ग्राम पंचायत परसदाकला में वर्तमान में महिला सरपंच कांति बाई निषाद सरपंच के जिम्मेदार पद पर पदस्थ है और पूर्व में इसके परिवार भी सरपंच जैसे पद में रह चुके है।लेकिन पंचायती राज अधिनियम के विपरित कार्य करते हुए सरपंच का परिवार अनेकों जगह पर शासकीय मद की जमीन पर कब्जा कर बाड़ी,खेत सहित मकान का निर्माण भी किए है।जबकि पंचायती राज व्यवस्था में कोई भी पंचायत प्रतिनिधि व उसका परिवार किसी भी प्रकार से बेजा कब्जा नही कर सकते।जिसका उल्लेख और शपथ पत्र चुनाव के समय निर्वाचन आयोग को देते है।लेकिन उक्त पंचायत के सरपंच द्वारा खुलेआम नियमो की  अवेहलना करते हुए खुद बेजा कब्जा किए हुए है और ग्राम के छोटे किसान व गरीबों के कब्जो को हटाने अपने पद का दुरुपयोग कर रहे है।अगर सरपंच दूसरो का बेजा कब्जा हटा रहे है तो खुद क्यों अपना अवैध कब्जा क्यों नही छोड़ रह है जो सबसे बड़ा सवाल है।जिसको लेकर ग्रामीण एकजुट हो रहे है और सरपंच के बेजा कब्जा को भी हटाने की मांग कर रह है।वैसे भी ग्राम पंचायत परसदाकला का ग्राम पंचायत पहले से ही अपने कारनामों को लेकर जाना जाता है।लेकिन इस बार ग्रामीणों ने सरपंच पर कईयो तरह के संगीन आरोप लगाते हुए सरपंच के कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे है।


सारे नियमो को ताक में रखकर अवैध ईंट का निर्माण 

आपको बता दे की उक्त सरपंच जिसको ग्राम पंचायत स्तर पर  नियमो की पालन कराने की जिम्मेदारी है वही हायर सेकेण्डरी स्कूल के पास अपने अवैध कब्जा वाले जमीन पर अवैध रूप से व्यवसाय करने के उद्देश्य से लाल ईंट का निर्माण लाखो की संख्या में कर रहे है।जबकि उक्त जगह पर शैक्षणिक संस्थान है और उनसे निकलने वाली धुंआ स्कूली बच्चों को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में सरपंच अपने पद का दुरुपयोग करते हुए व सारे नियमो को ताक में रखकर बिना विभागीय परमिशन के अवैध ईंट भट्ठा का संचालन सालो से कर रहा है।लेकिन जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों ने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया।जिससे सरपंच के हौसले लागतार बुलंद होते जा रहा है और अवैध ईंट का कारोबार खूब फल फूल रहा है।

वर्जन

मेरे ऊपर लगे सभी आरोप निराधार है।मेरे नाम से कोई बेजा कब्जा नही ,परिजन के द्वारा कब्जा किया गया है।बाकी किसी भी मामले में अभी नही बता सकती।

कांति बाई निषाद,सरपंच ग्राम पंचायत परसदाकला

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads