डीईओ की सूझबूझ से प्रधान पाठकों की पदोन्नति की प्रक्रिया सुलझी - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

डीईओ की सूझबूझ से प्रधान पाठकों की पदोन्नति की प्रक्रिया सुलझी

 


परमेश्वर कुमार साहू@फिंगेश्वर। सहायक शिक्षक एलबी से प्रधान पाठक के लिए पदोन्नत की उलझी प्रकिया को आखिरकार शिक्षा विभाग ने सुलझा ही लिया। कथित फर्जी शिक्षकों की सूची व शिक्षक विहीन शालाओं की चुनौतियों के बीच 5 विकास खण्ड मे 418 प्रधान पाठक नियुक्त कर दिए गए हैं। गरियबन्द जिले में नवम्बर माह से शुरू हुई जिला स्तरीय पदोन्नति प्रकिया को कई दौर के प्रयासों के बाद आखिरकार नए डीईओ डीएस चौहान ने अन्तिम रूप देने में सफलता प्राप्त कर ली। जारी लिस्ट के मुताबिक जिले के 5 ब्लॉक में 679 प्राथमिक स्कूल मौजूद हैं, जिसमें प्रधान पाठक के रिक्त पदों पर 418 को नियुक्त कर दिया गया है। डीईओ चौहान ने बताया कि पदोन्नति की फाइनल सूची विधिवत ब्लॉक स्तरों पर काउंसलिंग के बाद जारी किया गया है।

पदोन्नत सूची में शामिल 173 के नाम को परिभ्रमण में रखा गया है, जिसमें मैनपुर ब्लॉक के उन 112 लोगों के नाम भी शामिल है, जिनकी नियुक्ति 2005 से 2007 के बीच हुई है। इन पर शुरू हुई विभागीय जांच अब तक पूरी नहीं होने के कारण इन नामों को जांच में रखा गया है। जांच पूरी होते ही इन की नियुक्ति भी जारी कर दी जाएगी।  शिक्षाकर्मी से गुरुजी बने 61 लोगों के नाम भी परिभ्रमण में रखा गया है, जिन्हें जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा।

शिक्षक विहीन का ऐसे निकाला रास्ता

पदोन्नति की राह में शिक्षक विहीन व एक शिक्षकीय शाला रोड़ा बन रहे थे, ऐसे स्कूलों की संख्या पहले 36 थी, जो पदोन्नति के बाद बढ़ कर 98 हो गई है। लेकिन प्रशासन ने इन्हें पदोन्नत कर मनचाहा स्कूलों में पदस्थ तो कर दिया है, लेकिन अपने पूर्व शालाओं से तब तक वे मुक्त नहीं होंगे, जब तक शासन स्तर पर रिक्त पदों पर नियुक्त नहीं हो जाती। पदोन्नति की प्रक्रिया की बहुत ही पारदर्शी तरीके से पूर्ण करने पर नवनियुक्त प्रधानपाठकों मंगलमूर्ति सोनी,भुवन यदु, भागचंद चतुर्वेदी, कमलेश बघेल, प्रह्लाद मेश्राम, अन्नपूर्णा साहू, रुचि साहू,गंगोत्री पालकर, वीरेंद्र कुमार साहू आदि ने जिला शिक्षा अधिकारी का आभार प्रकट किया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads