गरियाबंद उद्यानिकी विभाग का बड़ा कारनामा,किसानों को ठगी कर, कर गए लाखो करोड़ो का व्यारा-न्यारापा, पाम ऑयल खेती से लेकर विभाग ने हर योजना में किया है हेराफेरी,योजना केवल दस्तावेज पर,धरातल पर कुछ भी नही,उद्यानिकी विभाग की करतूत होगा जल्द बेनाकाब,पढ़े पूरी खबर....
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।गरियाबंद जिले का उद्यानिकी विभाग घोटाला करने और किसानों को ठगी करने का प्रमुख केंद्र बन गया है।उद्यानिकी विभाग केवल दस्तावेजों में काम कर किसान के साथ छलावा कर शासन की महत्वपूर्ण योजना को पलीता लगाने में लगे है और लाखो का व्यारा न्यारा कर शासन को खुलेआम चुना लगा रहे है।लेकिन इस ओर देखने वाला कोई नही है।कहने को तो गरियाबंद जिले में कइयों नेता,जनप्रतिनिधि सहित छुटभैया नेता है।जो केवल मीडिया में सुर्खियां बटोरने बस का काम करते है।इन्हे आम जनता सहित किसानों को समस्या से कोई सरोकार नहीं है।
गरियाबंद जिले में उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं में विभाग के गैरजिम्मेदार व लापरवाह अधिकारी अपनी मनमानी करते हुए योजनाओं में बड़ा हेराफेरी कर किसानों को ठगी का शिकार बना रहे है।किसानों के नाम पर बनी योजना को केवल दस्तावेजों में काम कर योजना को डकारने में विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।किसान खुद के खर्चे से योजना का क्रियावयन कर रहे है।जबकि योजना के तहत मिलने वाले प्रोत्साहन राशि किसानों को नही मिल पाया और उसे विभाग के अधिकारियों ने ही गटक दिया।शासन द्वारा पाम ऑयल की खेती को बढ़ावा देने किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहन देने अनेक प्रयास किया और इसके लिए बकायदा लाखो करोड़ो का बजट दिया।लेकिन पाम ऑयल की खेती ने किसानों को ठगी के साथ दम तोड दिया।जिससे किसानों ने अपनी मेहनत और खुद की लागत से पाम ऑयल की खेती किया।लेकिन इसके लिए शासन द्वारा मिलनी वाली प्रोत्साहन राशि किसानों को फूटी कौड़ी नही मिल पाया।जिससे किसान अपने आपको ठगा सा महसूस कर रह है।उद्यानिकी विभाग द्वारा पाम ऑयल ही नही विभाग में जितने भी योजना चल रही है उसमे एक बड़ा कारनामा कर योजनाओं को हेर फेर करने बड़ा गेम खेलकर सरकार को चुना लगाने कोई कसर नही छोड़े है।जिसको हमारी टीम द्वारा पड़ताल किया।जिसमे चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहा किसान केवल ठगी का शिकार हुए है।किसानों को वितरण किए जाने वाले अनेक प्रकार की योजना केवल फोटोग्राफ्स और दस्तावेज तक ही सीमित है और धरातल पर कुछ भी नही है।जिस पर हमारी लगातार और पड़ताल चल रही है।जिसका लगातार खुलासा कर उद्यानिकी विभाग के जिम्मेदारों के करतूतों को बेनाकाब किया जाएगा।