तहसील मुख्यालय छुरा से 4 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम दादरगांव पुराना में नियमो को ताक में रखकर अवैध ईंट भट्ठा का संचालन,एसपी कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी और सरपंच पति कर रहे अवैध भट्ठे का निर्माण,और सरपंच पति बोल रहा है कौन पत्रकार है मैं सिखाऊंगा उसे पत्रकारिता...तो क्या अब सरपंच पति पत्रकारों को सिखाएंगे पत्रकारिता? - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

तहसील मुख्यालय छुरा से 4 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम दादरगांव पुराना में नियमो को ताक में रखकर अवैध ईंट भट्ठा का संचालन,एसपी कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी और सरपंच पति कर रहे अवैध भट्ठे का निर्माण,और सरपंच पति बोल रहा है कौन पत्रकार है मैं सिखाऊंगा उसे पत्रकारिता...तो क्या अब सरपंच पति पत्रकारों को सिखाएंगे पत्रकारिता?

 


परमेश्वर कुमार साहू@छुरा।छुरा ब्लॉक में अवैध ईंट भट्ठा का गोरखधंधा खूब फल फूल रहा है।सारे नियमो को ताक में रखकर जगह जगह ईंट भट्ठे का निर्माण और इसे पकाने हरे भरे पेड़ो की कटाई लगातार जारी है।लेकिन इस ओर किसी भी जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहीं है।नतीजन अवैध ईंट भट्ठा संचालकों के हौसले बुलंद है और ईंट के कोचिया उल्टे ही पत्रकारों को पत्रकारिता सीखाने की बात कहने से भी बाज नहीं आ रहा है।जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की चोरी भी और सीना जोरी किस तरह से कर लेते है ये लोग।

तहसील व ब्लॉक मुख्यालय छुरा से 4 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत दादरगांव पुराना में पंचायत के पीछे के रास्ते से  कारीदादार जाने वाले मार्ग में अवैध ईंट भट्ठा का निर्माण हो रहा है।जिसमे लाखो की संख्या में लाल ईंट का निर्माण हो रहा है।जिसके लिए खनिज विभाग से किसी भी प्रकार से कोई अनुमति नहीं लिया गया है।उक्त अवैध ईंट भट्ठे का संचालन पुलिस विभाग व एसपी कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी विक्रम सिंह ध्रुव द्वारा बेखौफ किया जा रहा है।जिस पुलिस के कर्मचारियों को कानून का पालन कराने की जिम्मेदारी दी गई है वही सारे नियमो को ताक में रखकर अवैध ईंट भट्ठे का निर्माण कर कानून को ठेंगा दिखाने में लगे है।वही इस ईंट भट्ठे को संचालन में ग्राम पंचायत दादरगांव के सरपंच पति की मिलीभगत की जानकारी हमारे सूत्रों से मिली है।जो पड़ताल करने गए मीडियाकर्मी को पत्रकारिता सीखाने की बात लोगो से कह रह है।अक्सर छुरा ब्लॉक में देखा जाता है की महिला सरपंच पति अपने आपको किसी कलेक्टर से कम नहीं समझता और पूरे पंचायत के हर गतिविधि का संचालन सरपंच पति ही पंचायती राज अधिनियमों को ताक में रखकर करता है।जिस पर लगाम लगाने प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ है।तो वही जब कोई भी मीडियाकर्मी पंचायत क्षेत्र में पड़ताल कर खबर कवरेज करता है तो उनके कार्य में भी हस्तक्षेप करने से भी बाज नहीं आते।जो ईट भट्ठा के पड़ताल में साफ देखने को मिला। जहा सरपंच पति बोल रहे है की कौन पत्रकार है जो मेरे ईंट भट्ठे में पड़ताल किया है उसको मैं पत्रकारिता सिखाऊंगा की बात लोगो को कहते फिर रहे है।लेकिन  पत्रकारिता क्या होती है नियम क्या होता है इसका पाठ उसको जरूर सिखाएंगे।इस पत्रकारों को पत्रकारिता सीखाने की बात को लेकर हमने सीधे सरपंच पति वेद राम दीवान से उनके मोबाइल नंबर पर सीधा बात कर उनका पक्ष लिया।जिस पर उसने क्या कहा एक नजर उसकी बयान पर..

मेरा तो नही है विक्रम सिंह ध्रुव का खेत है, बना रहे है वो ईंट ,मेरे को तो पत्रकारिता के बारे में नालेज नही है,नही भैया मैं पत्रकारों को कैसे सीखा पाऊंगा  पत्रकारिता भई,

वही इस मामले को लेकर ईंट भट्टा के संचालक विक्रम ध्रुव से बात करने पर स्वयं ईंट का निर्माण करने की बात कहा और जब उनसे जब ये सवाल किया गया की आप पुलिस प्रशासन में जिम्मेदार पद पर हो और कानून का नियम पालन कराने की आपकी जिम्मेदारी है इस पर उन्होंने एसपी से बात करने की बात कही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads