रैली और कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए आम आदमी पार्टी ने दिखाई अपनी ताकत । - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

रैली और कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए आम आदमी पार्टी ने दिखाई अपनी ताकत ।



Sawdhan chhattisgarh news महासमुंद @ संध्या सेन।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा आम आदमी पार्टी का महासमुन्द मे आज जिला स्तरीय कार्यकर्त्ता संवाद टाउन हाल मे संपन्न हुआ इसमें भाग लेने के लिए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं दिल्ली के विधायक संजीव झा एवं प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी शामिल हुए आम आदमी पार्टी महासमुंद जिले के कार्यकर्ताओं की रैली महासमुन्द के लोहिया चौक से बाजे गाजे के साथ शुरु हुई जोकि गांधी चौक, महामाया चौक, विठोबा टॉकीज चौक, तुम गांव चौक,नेहरू चौक होते हुए टाउन हॉल में समाप्त हुई, छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा जी एवं प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी जी का स्वागत जगह-जगह आम जनता ने फूल मालाओं के साथ किया।

रैली के दौरान संजीव झा जी ने रास्ते में चौको मे नेहरू जी,गांधी जी अंबेडकर जी, के मूर्तियों में माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया,आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी जोश नजर आ रहा था कार्यकर्ता गण दिल्ली बदली,पंजाब बदलीस,अब बदल लो छत्तीसगढ़ एवं अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद का नारा लगाते हुए चल रहे थे रैली का समापन टाउन हॉल में कार्यकर्ता संवाद के रूप मैं परिणित हुआ जहां पर छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभी को नव चुनावी वर्ष की बधाई देते हुए नये सदस्यों को पार्टी में प्रवेश भी करवाया और कहा जिस प्रकार दिल्ली में केजरीवाल की आप सरकार ने पूरी दिल्ली में सिर्फ 5 साल में बहुत से कार्य किए फिर छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं? मुफ्त बिजली (सीमित ) और बिजली के भाव बिलकुल बढ़े नही और मुफ्त पानी भी दे रही है और स्वास्थ्य जांच और दवाई मुफ्त दे रही है लेकिन छत्तीसगढ़ में ये सब अब भी कोसो दूर है क्योंकि भाजपा और कांग्रेस सिर्फ झूठे वादे लोकलुभावन घोषणा कर होर्डिंग पर बड़े बड़े विज्ञापन तक ही सीमित रहते हुए छल से वोट लेने की राजनीति में लिप्त है।प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, भ्रस्टाचार चरम पर है महासमुंद तहसीलदार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज है लेकिन अभी भी वे पद में बने हुए है प्रशासन और कांग्रेस के नेताओं का उन्हें संरक्षण प्राप्त है।

संजीव झा ने कहा कि जनता समझ गई है की उन्हें कांग्रेस और भाजपा सिर्फ छल रही है और आम आदमी पार्टी अब ये जनता के साथ छल ज्यादा नही होने देंगे । हम प्रदेश वासियों के साथ और सहयोग के लिए भी जनता के पास जा रहे है और ईमानदार राजनीति की अलख जलाकर लगातार सहयोग मांगेगे। जनता के वोट का सही मान रख बदलबो छत्तीसगढ़2023 अभियान को आगे बढ़ाएंगे।

दिल्ली में आप विधायक व छत्तीसगढ़ के प्रभारी संजीव झा के निर्देशानुसार राज्य में सांगठनिक ढांचा तैयार हो चुका है।प्रदेश के लगभग बीस हजार गांवों में आम आदमी पार्टी अपने यूनिटों में इंचार्ज बनाने की प्रक्रिया जोर शोर से चला रही थी और इसी कड़ी में आज पूरे प्रदेश में 455 ब्लॉक अध्यक्षों के नामों की भी घोषणा की है जो आम आदमी पार्टी के प्रदेश में मजबूत होते संगठन का एक मील का पत्थर साबित होगा।इसके साथ ही पार्टी जल्द ही भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों को लेकर अपना प्रदेशव्यापी अभियान शुरू कर अपने मजबूत संगठन के द्वारा हर घर तक पहुंचेगी । करीब 5 लाख से अधिक नए सदस्य बनाए गए हैं।इस तरह लगभग सभी गांवों तक आम आदमी पार्टी की पैठ बन गई है।इतना ही नहीं, सभी विधानसभाओं में पर्यवेक्षकों ने अपने सतत प्रयास और नियोजित क्रियात्मक शैली सेअभियान चलाकर प्रदेश में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जमीनी स्तर पर मजबूत संगठन को क्रियाशील और धारदार बनाया है ।

आज के कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से भूपेंद्र चन्द्राकर,अभिषेक जैन, संतोष चंद्राकर,संजय यादव, शकील खान,कादिर चौहान, खिरोद पटेल, पुनाराम निषाद,विकास कुमार अंबेडकर,मुकेश कुर्रे,मधु यादव, टीकम राणा, सनत राम चौहान, भुनेश्वर साहू,योगेश राणा,मीनाक्षी ठाकुर,गौतम नेताम आदि प्रमुख कार्यकर्ता शामिल रहे ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads