गरियाबाद मु ख्यमंत्री ने जिले में जिला न्यायालय स्थापित किए जाने की घोषणा की
Friday, 9 December 2022
Edit
Sawdhan chhatisgarh news@ गरियाबंदआपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम गरियाबंद को जिला न्यायालय का दर्जा देने की घोषणा की गरियाबंद अधिवक्ता संघ की ओर से जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष नरेंद्र देवांगन ,अधिवक्ता रामकुमार वर्मा, अधिवक्ता मूर्द्रजाखान, अधिवक्ता जनक राम साहू, अधिवक्ता मुकेश मिश्रा, अधिवक्ता एवं अधिवक्ता प्रदीप राम, इन प्रतिनिधित्व मंडल के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुलाकात की और अवगत कराया कि वर्ष 2006 से गरियाबंद में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय का स्थापना हुई है और प्रदेश में एक साथ 9 जिले बनाए गए हैं जिनमें 8 जिलों को छत्तीसगढ़ सरकार ने जिला न्यायालय की स्थापना करा दी है। गरियाबंद जिला आदिवासी जिला होने के बाद भी आज कर न्यायालय मामले में रायपुर में ही अतिरिक्त है एसएसपी के मामले एवं एनडीसीपी के मामले का क्षेत्र अधिकार रायपुर जिले न्यायालय को ही है अधिवक्ता संघ को उपरोक्त मांग को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से सुनते हुए स्वीकार किया गरियाबंद जिला का न्यायालय बनाया जाएगा ,और उसकी घोषणा की और निर्देशित किया कि शीघ्र स्थाई कराये।
Previous article
Next article