पांडुका क्षेत्र के ग्राम कुरूद में झोलाछाप डॉक्टर उड़ा रहे नियमो की खुलेआम धज्जियां,स्वास्थ विभाग की सह पर फल फूल रहा है इसका गोरखधंधा,कुरूद में झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम कर रहे है क्लीनिक का संचालन
परमेश्वर कुमार साहू @गरियाबंद।गरियाबंद जिले के पाण्डुका क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की बाढ़ सी आ गई है। जंहा देखो झोलाछाप डॉक्टरों का अवैध क्लीनिक दिखाई देता है।इस पर अंकुश लगाने में स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ है। या यू कहे की विभाग की सह पर ही इनका अवैध कारोबार खूब फल फूल रहा है।
पांडुका से 4 किलोमीटर की दूरी पर सुरसाबांधा के झोलाछाप डाक्टर हेमलाल वर्मा द्वारा ग्राम कुरूद में सारे नियमो के विपरित क्लीनिक खोलकर खुलेआम मरीजों का इलाज कर रहा है और सारे कानून की धज्जियां उड़ाते हुए मरीजों का इलाज कर आम जनता को मौत के मुंह में धकेल रहा है।वही प्रतिबंधित दवाई भी मरीजों को परोस कर मनमानी फीस वसूल रहे है।इस झोलाछाप डाक्टर को किसी नियम कानून से कोई डर नही है।जिसके चलते बेधड़क क्लीनिक खोलकर बैठे है। ऐसा नहीं की इस मामले की जानकारी विभाग को न हो।विभाग के सरपरस्ती और उनके संरक्षण इसका अवैध कारोबार खूब चल रहा है।इसके बावजूद भी ज़िम्मेदारो को आम जनता की स्वास्थ के प्रति कोई सरोकार नहीं है।क्योंकि जिम्मेदार अधिकारी को उनके वेतन के साथ साथ कमीशन भी समय पर मिल ही जाता है।वही जिम्मेदार पद पर पदस्थ अधिकारी न तो मीडिया का फोन उठाता है और न ही खबरों पर कोई संज्ञान लेते है।जो विभाग की लापरवाही को साफ दर्शाता है।