पाण्डुका में खुलेआम अवैध क्लीनिक का संचालन,सिद्धि विनायक क्लीनिक के संचालक बन बैठा है हर बीमारी के विशेषज्ञ,विभाग की खुली छूट पर लोगो को परोस रहा है मौत,झोलाछाप डॉक्टरों का चल रहा है खुला राज - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

पाण्डुका में खुलेआम अवैध क्लीनिक का संचालन,सिद्धि विनायक क्लीनिक के संचालक बन बैठा है हर बीमारी के विशेषज्ञ,विभाग की खुली छूट पर लोगो को परोस रहा है मौत,झोलाछाप डॉक्टरों का चल रहा है खुला राज


गरियाबंद
।गरियाबंद जिले के पाण्डुका में विभाग की सह पर अब झोलाछाप डॉक्टर ने खुलेआम नियमो को ताक में रखकर अपना दुकान खोल लिया है।जिसमे विभाग की मिली भगत से इंकार नहीं किया जा सकता।इसके बावजूद भी इस अवैध कार्य को रोकने कोई भी जिम्मेदार जहमत नहीं उठा पा रहे है।उच्च न्यायालय और नर्सिंग होम एक्ट कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।लेकिन कोई भी जिम्मेदार इस कानून को पालन कराने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है।जिसके चलते पाण्डुका में डॉक्टर द्वारा खुलेआम चरोधाम चौक में क्लीनिक खोल एमबीबीएस की तर्ज पर मरीजों का इलाज कर मौत के मुंह में धकेल रहे है।पाण्डुका के चारो धाम चौक में  डॉक्टर ने एक निजी हॉस्पिटल की तर्ज पर क्लीनिक खोल पूरा बैनर पोस्टर नियम के विरुद्ध लगा रखा है और खुलकर पाम्पलेट के माध्यम से भी प्रचार कर रहा है और अपने आपको एमएमबीबीएस डॉक्टर की तरह सभी प्रकार के बीमारियों का विशेषज्ञ बता रहा है।जब इस मामले की जानकारी लेने इस क्लीनिक में मीडिया की टीम पहुंचा तो इस अवैध क्लीनिक के संचालक उल्टे ही मीडिया को नसीहत देकर नर्सिंग होम एक्ट कानून पर सवाल करते हुए अपने आपको उससे ऊपर बताने लगे।जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की जिले में जिला चिकित्सा अधिकारी और कानून व स्वास्थ विभाग की नही झोलाछाप डॉक्टरों की राज चल रहा है।वही जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी केवल मूकदर्शक बनकर लोगो के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ करने वालो का केवल तमाशा देखने में लगे है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads