वन्यप्राणी एव पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने वन विभाग का बड़ा पहल ,वन परिक्षेत्र फिंगेश्वर द्वारा वन मितान जागृति कार्यक्रम का किया गया आयोजन,स्कूली छात्र छात्राओ को वन्यप्राणियो सहित वन और पर्यावरण के साथ इनके संरक्षण की दी गई जानकारी, - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

वन्यप्राणी एव पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने वन विभाग का बड़ा पहल ,वन परिक्षेत्र फिंगेश्वर द्वारा वन मितान जागृति कार्यक्रम का किया गया आयोजन,स्कूली छात्र छात्राओ को वन्यप्राणियो सहित वन और पर्यावरण के साथ इनके संरक्षण की दी गई जानकारी,


परमेश्वर कुमार साहू @गरियाबंद
।वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य कैम्पा प्राधिकरण के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों में वन, वन्यप्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवदेनशीलता विकासित करने हेतु प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर वन मितान ‘‘जागृति‘‘ कार्यक्रम का आयोजन वन परिक्षेत्र फिंगेश्वर द्वारा दिनांक  30.12.2022 को ग्राम बासीन कक्ष क्र 01 वॉच टॉवर के पास वन मितान ‘‘जागृति‘‘ कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में आसपास ग्राम के लगभग 60 से 70 स्कूली छात्रा छात्राओं, शिक्षकगण को वन भ्रमण, वन एवं वन्यप्राणीयों संरक्षण एवं देखभाल हेतु आवश्यक जानकारी दिया गया तथा उन्हे पर्यावरण संरक्षण, भू-जल संरक्षण, वनों की अग्नि से सुरक्षा, लघुवनोपज, वन्यप्राणीयों इत्यादि के बारे विस्तृत जानकारी दिया गया । उक्त कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि मधुबाला रात्रे जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद, विधायक प्रतिनिधि  रेवा ओगरे, सरपंच ग्राम पंचायत राक्शा-पोखरा-परसदा जोशी, जनपद सदस्य जामगांव-बासीन, वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष  सतीश यादव एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सुचारू रूप  से संपादन हेतु संयुक्त वनमंडलाधिकारी राजिम उदय सिंह ठाकुर (स.व.सं.), वन परिक्षेत्र अधिकारी शिवशंकर तिवारी, वनक्षेत्रपाल, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी फिंगेश्वर मनीष कुमार वर्मा, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी जामगांव चन्दूलाल कसेर, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी राजिम  नरोत्तम साहू, डिप्टी रेंजर पदुम तिवारी, वनरक्षक- अगेश्वर साहू, टोमन साहू,  पूर्णिमा ध्रुव एवं समस्त वन अमलों का विशेष योगदान रहा ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads