फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम लोहरसी में पदस्थ आरएचओ नियमो और अपने कर्तव्यों के विपरित कर रहा है कार्य, डॉक्टर को ड्यूटी पर ध्यान नहीं प्राइवेट प्रैक्टिस में दिखा रहे है ज्यादा रुचि,सहसपुर में अपने घर में क्लीनिक खोलकर कर रहा है मरीजों का इलाज
परमेश्वर कुमार साहू @गरियाबंद। शासन द्वारा स्वास्थ सुविधा को लेकर हर तरह के नित नए जतन कर रहा है और हर अंतिम व्यक्ति तक योजना को पहुंचाने हर संभव प्रयास कर रहा है।जिसके लिए अधिकारी कर्मचारियों को अहम जिम्मेदारी दिए है।लेकिन जिम्मेदार अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन नहीं कर रहा है।जिसके चलते शासन की योजना को पलीता लग रहा है।
गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम पंचायत लोहरसी में स्थित स्वास्थ केंद्र में पदस्थ संतोष देशमुख जो आरएचओ के पद पर पदस्थ है उसके द्वारा सरकारी हॉस्पिटल में समय पर ड्यूटी न कर उक्त स्वास्थ केंद्र से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर ग्राम सहसपुर में अपना निजी क्लीनिक खोल रखा है और लगातर मरीजों का इलाज कर मोती फीस वसूल रहा है।उक्त डाक्टर ड्यूटी छोड़कर अपने निजी क्लीनिक में ज्यादा ध्यान दे रहे है जिसकी शिकायत लगातार क्षेत्र के आम नागरिकों सहित जनप्रतिनिधियों से लगातार मिल रहा थी।जिसके बाद मीडिया की टीम पड़ताल करने मरीज बनकर उक्त आरएचओ के क्लिनिक में पहुंचा।जहा डॉक्टर संतोष देशमुख अपने ड्यूटी टाइम में क्लीनिक खोलकर बैठे मिले और अपने क्लीनिक को पूरे हर प्रकार के दवाइयों से सजा रखा है।जो नियमो के विरुद्ध है।इस पूरे मामले में विभाग के उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता।जिस तरह एक स्वास्थकर्मी अपने कर्तव्यों के प्रति विपरित कार्य कर रहे है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है की विभाग का अपने कर्मचारियों पर किसी भी प्रकार से कोई कंट्रोल नही है।इन स्वास्थ कर्मियों को शासन ,लोगो को स्वास्थ देने के बदले मुंहमांगी वेतन और सारी सुविधा दे रहे है।लेकिन गैरजिम्मेदार विभाग के कर्मचारी शासन प्रशासन के प्रति अपना ईमान खो बैठे है और बाहर में अपना गोरखधंधा पर ज्यादा ध्यान दे रहे है।
वर्जन
मामले की जानकारी आपके द्वारा जो दिया गया है उसको दिखवाता हू।
पी. कुदेशिया,बीएमओ,फिंगेश्वर