महासमुंद: बसना तहसील के ग्राम अरेकेल के प्राथमिक शाला भवन में सभी बीमारियों एवं नेत्र जांच ब्लड टेस्ट शुगर एवं हीमोग्लोबिन की जांच के साथ मरीज़ो को निशुल्क दवाई वितरण किया गया । - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

महासमुंद: बसना तहसील के ग्राम अरेकेल के प्राथमिक शाला भवन में सभी बीमारियों एवं नेत्र जांच ब्लड टेस्ट शुगर एवं हीमोग्लोबिन की जांच के साथ मरीज़ो को निशुल्क दवाई वितरण किया गया ।

 


Sawdhan chhatisgarh news@ महासमुंद:  बसना तहसील के ग्राम अरेकेल के प्राथमिक शाला भवन में सभी बीमारियों एवं नेत्र जांच ब्लड टेस्ट शुगर एवं हीमोग्लोबिन की जांच के साथ मरीज़ो को निशुल्क दवाई वितरण किया गया ।

स्वास्थ शिविर में 118 लोगो ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। जिसमे सभी प्रकार के मरीजों की जांच की गई विशेष रूप से दंत रोगों की एवं नेत्र रोगों का परीक्षण किया गया एवं निशुल्क रक्त परीक्षण किया गया, जिसमें 50 लोगो का निःशुल्क रक्त परीक्षण किया गया.

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डा एन. के.अग्रवाल ( वरिष्ठ चिकित्सक एवं सर्जन अग्रवाल नर्सिंग होम बसना ) एवं उनकी टीम के द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । साथ ही मोतियाबिंद के 12 मरीजों का चयन किया गया, जिन्हें निःशुल्क ऑपरेशन,आने जाने की व्यवस्था की गई है जिन्हें 24 नवम्बर को रायपुर स्थित अरविंदो नेत्रालय भेजकर निःशुल्क इलाज करवाया जाएगा. उल्लेखनीय है कि निरंतर नेत्र शिविरों का माध्यम से अब तक 74 लोगो का निःशुल्क सफल ऑपरेशन करवाया जा चुका है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads