तीन मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत
Monday, 12 September 2022
Edit
संध्या सेन (Sawdhan chhattisgarh news) धमतरी ।कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आरबीसी 6-4 के तहत तीन प्रकरणों में आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खुटार तहसील नगरी निवासी श्री गौरव कुमार की मृत्यु मई 2022 में सर्पदंश से हो गई। उनके पिता एवं आवेदक श्री रघुनंदन यादव को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि कलेक्टर के द्वारा स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार धमतरी तहसील के ग्राम लोहरसी निवासी युवी निर्मलकर की मृत्यु पानी में डूबने से वर्ष 2021 में हो गई उनकी माता एवं आवेदिका श्रीमती तुनीता धोबी को और ग्राम देमार निवासी श्री गुलशन कुमार साहू की मृत्यु अगस्त-2021 में पानी में डूबने से हो जाने के कारण मृतक के पिता एवं आवेदक श्री जीवनलाल साहू को 4-4 लाख रूपए की सहायता राशि कलेक्टर के द्वारा आरबीसी 6-4 के अंतर्गत स्वीकृत की गई है।
Previous article
Next article