गरियाबंद जिला मुख्यालय में ट्रैफिक के नियमो की खुलेआम धज्जियां उड़ाते जिम्मेदार अधिकारी - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

गरियाबंद जिला मुख्यालय में ट्रैफिक के नियमो की खुलेआम धज्जियां उड़ाते जिम्मेदार अधिकारी

 

संध्या सेन (Sawdhan chhattisgarh news)राजिम– गरियाबंद जिला मुख्यालय में ट्रैफिक की नियमो की खूलेआम धज्जियां उड़ाने में मार्फ़त विभाग के जिम्मेदारों के हौसले बुलंद है।लगातार शिकायतों व दुर्घटनाओं के बावजूद भी जिम्मेदारों ने सुध लेना उचित नही समझा। बेपरवाह विभाग नहीं सुधरा, खुलेआम कैंपस में दलाल करते हैं ‘वसूली’। काफी समय से पैसे के दम पर, बिना ट्रायल के स्थायी लाइसेंस का खेल।


गरियाबंद डीटीओ में: पैसे के दम पर बिना ट्रायल के स्थायी लाइसेंस का खेल।राजिम– गरियाबंद जिला मुख्यालय में ट्रैफिक की नियमो की खूलेआम धज्जियां उड़ाने में मार्फ़त विभाग के जिम्मेदारों के हौसले बुलंद है।लगातार शिकायतों व दुर्घटनाओं के बावजूद भी जिम्मेदारों ने सुध लेना उचित नही समझा। बेपरवाह विभाग नहीं सुधरा, खुलेआम कैंपस में दलाल करते हैं ‘वसूली’। काफी समय से पैसे के दम पर, बिना ट्रायल के स्थायी लाइसेंस का खेल।आरटीओ एजेंट मोटी रकम लेकर कई काम बड़ी आसानी से करा देते हैं। इसके लिए बस अभ्यर्थियों को मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है। यहां बगैर ड्राइविंग टेस्ट दिए ही टू व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर तक के लाइसेंस बनाए जाते हैं, इसके लिए 4400 से 5500 सौ रुपए खर्च करने पड़ते हैं।गरियाबंद डीटीओ में 60 फीसदी डीएल की संख्या ओडिशा के कालाहांडी, नवरपुर जिले के लोगों की होती है। कार्यालयीन दिवस में दफ्तर के बाहर ओडिशा से आए वहन व इसे बनाने वालों की भीड़ लगी होती है। विभाग सभी नियम-कायदों में ढील देकर आसानी से लाइसेंस बना देते हैं।एजेंट का दावा है कि इस काम के लिए वे क्लर्क से लेकर अफसर तक मोटी रकम पहुंचाते हैं। मौके पर पड़ताल करने से पता चला कि 4500 से 5500 सौ लेकर बिना ट्रायल लाइसेंस बनवाने की जानकारी मिली है।

एजेंटों ने बाकायदा इसके लिए दोगुना फीस भी तय कर रखा है,यह पूरा खेल जिला परिवहन विभाग के संरक्षण में चल रहा हैं, यही वजह है कि एजेंट को किसी तरह की कार्रवाई का कोई खौफ नहीं है।

बिना ट्रैक ट्रायल लाइसेंस के संबंध में पुछे जाने पर जिला परिवहन अधिकारी एमपी पटेल का कहना हैं कि स्कूल के कारण ट्रैक नहीं बनाए हैं। आपको बता दे डीटीओ कार्यालय स्कूल कैंपस मे हैं।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में लाइसेंस बनवाने के लिए अभ्यर्थियों को मैनुअल टेस्ट देकर ट्रैक पर वाहन चलाना अनिवार्य है। ट्रैक पर प्रदर्शन के आधार पर, ड्राइवर को पास या फेल दिया जाता था। केवल अच्छे प्रशिक्षित ड्राइवर ही इसे पास करते हैं। जिससे सड़क हादसों में भी कमी आती है।

परिवहन विभाग के सूत्रों की मानें तो ट्रैक आठ आकार का होता है। ट्रैक पर नियम के अनुसार गाड़ी चलाने वाले ही पास होंते हैं। यदि ऐसी स्थिति में आवेदक टेस्ट में फेल हो जाता हैं तो अगले दो सप्ताह में उसे दोबारा टेस्ट देना होगा। लेकिन गरियाबंद डीटीओ एक साल से अधिक समय से बिना ट्रायल के, पैसे के दम पर हजारों डीएल जारी कर रहा है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads