खबर प्रकाशन से बौखलाए अवैध महुआ शराब कोचियों द्वारा पत्रकार के परिवार पर किया जानलेवा हमला,दी जान से मारने की धमकी,थाना फिंगेश्वर को किया अवगत, मामला ग्राम फुलझर का है, शराबंदी पर सरपंच का भी बड़ा बयान ,कहा अब नशा मुक्ति अभियान
Friday, 14 November 2025
Edit
परमेश्वर कुमार साहू जर्नलिस्ट @गरियाबंद। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना अंतर्गत ग्राम फुलझर में लगातार जहरीली महुआ शराब की बिक्री की वजह से मौत का सिलसिला लगातार जारी था। जिसको लेकर खबर प्रकाशन किया गया था। जिसको लेकर प्रशासन को अवगत करने का प्रयास किया गया था ।लेकिन आज खबर प्रकाशन के बाद अवैध महुवा शराब के कोचियों आसन कमार, श्रवण कमार और उसके गुर्गे द्वारा खबर से बौखला कर पत्रकार के घर में हमला कर नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया और जान से मारने की धमकी दिया गया।जिसमें पत्रकार के भाई को गंभीर चोट आई है ।जिसकी जानकारी फिंगेश्वर थाना को फोन के माध्यम से दी गई है और और जल्द ही इसके लिए की शिकायत करने तैयारी फिर fir की मांग किया जाएगा।बता दे कि उक्त कोचियों द्वारा लगातार जहरीली शराब बनाकर आम जन को परोस रहे है।जिससे लोगों के स्वस्थ के साथ खिलवाड़ हो रहा है।वही घटना का सारा वीडियो सबूत के तौर पर है।
Previous article
This Is The Newest Post
Next article

