घोटाला:छुरा ब्लाक के ग्राम पंचायत फुलझर में सरपंच के भोलेपन का फायदा उठाकर सचिव ने डाला ग्राम विकास की राशि में डाला डांका, पंच से लेकर उपसरपंच के परिवार के नाम पर भी भुगतान
Monday, 4 August 2025
Edit
शासन द्वारा ग्राम विकास लिए प्रदत्त राशि को फर्जी बिल के माध्यम से खा गई सचिव ममता साहू,मामला छुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत फुलझर का, जहां पंचायती राज अधिनियम के सारे नियम कायदे को किया गया दरकिनार,
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।जिले के आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक छुरा के ग्राम पंचायत फुलझर में शासन द्वारा ग्राम विकास की राशि में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। जहां जिम्मेदार सचिव ममता साहू द्वारा नियम और पंचायती राज अधिनियम के विपरीत कार्य करते हुए फर्जी बिल के माध्यम से लाखो रुपए की राशि आहरण कर शासन को चुना लगाने का कृत्य किए है और फर्जी बिल लगाकर शासन की लाखो रूपए की राशि जिम्मेदार सचिव द्वारा डकार कर लिया गया।भुगतान करने में सचिव द्वारा नियम को पूरी तरह से दरकिनार करते हुए उपसरपंच की पत्नी चम्पा बाई और पंच सहित पंच पति के नाम पर नियम के विरुद्ध भुगतन किया गया है।जो सभी नियम कायदा कानून को ठेंगा दिखा रहा है। सचिव द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पंचायती राज अधिनियम के सारे नियम को कमीशन और भ्रष्टाचार करने की नियत से ग्राम विकास की राशि को हजम कर गए।जो एक उसकी गैरजिम्मेदारी को साफ तौर पर प्रदर्शित करता है।सभी साक्ष्य दस्तावेज मीडिया के हाथ लगा है।जिसकी जल्द शिकायत पंचायत एव ग्रामीण विकास विभाग इंद्रावती भवन सहित जिले के कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ और जनपद सीईओ से कर उच्च स्तरीय जांच करने मांग किया जाएगा।।वही ग्राम पंचायत पंचायत फुलझर सचिव शुरू से ही भ्रष्ट कार्य में संलिप्त है।जिसमे पंचायत की उच्च स्तरीय जांच के लिए पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग को लिखित में होगा।वही मामले को लेकर जिला गरियाबंद कलेक्टर और जनपद सीईओ को काल किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।लेकिन सारा सबूत व्हाट्सएप के माध्यम से भेज दिया गया।
वर्जन 1
नियम को नहीं जानती भुगतान कार्य के हिसाब से हुआ है।
ममता साहू,सचिव,ग्राम पंचायत फुलझर
वर्जन2
मामले में उस तरह की जानकारी नहीं है सचिव प्रशासनिक कर्मचारी है,नियम उसको पता है,मै नया सरपंच हु।मुझे उन चीजों के बारे में जानकारी नहीं है।
संतोष दीवान,सरपंच दीवान,ग्राम पंचायत फुलझर
Previous article
Next article